*युवा संसद में पंजीकृत हुए 120 प्रतिभागी*
विकसित भारत युवा संसद कार्यक्रम में भाग लेने हेतु पंजीयन की अंतिम तिथि 16 मार्च को समाप्त हो रही है। इस बीच गुरूवार को राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय, पटना द्वारा इस कार्यक्रम में पंजीकृत प्रतिभागियों से संबंधित एक महत्वपूर्ण आंकड़ा जारी किया गया है।
*चौथे स्थान पर है मधेपुरा*
कार्यक्रम के संयोजक डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि बिहार के सभी दस नोडल जिलों को मिलाकर अब तक कुल 1425 प्रतिभागियों का पंजीयन हुआ है। इनमें कैमूर से सर्वाधिक 300, भोजपुर से 294 तथा मुजफ्फरपुर से 197 पंजीयन हुआ है। चौथे स्थान पर मधेपुरा है, जहां मधेपुरा, सहरसा एवं सुपौल तीनों जिलों को मिलाकर 120 पंजीयन हुआ है। इसके बाद पटना 66, शेखपुरा 62, दरभंगा 61, सारण 61, भागलपुर 59, समस्तीपुर 59, गया 53, पश्चिम चंपारण
35 एवं मुंगेर 33 क्रमश पांचवें से नवों स्थान पर है। पड़ोसी जिला पूर्णिया मात्र 25 पंजीयन के साथ सबसे पीछे दसवें स्थान पर है।
*एनएसएस की सभी इकाइयों को कमरे 50 पंजीयन कराने का निदेश*
बीएनएमयू, मधेपुरा के कुलपति प्रो. बी. एस. झा ने तीनों जिलों को मिलाकर मात्र 120 प्रतिभागियों के पंजीकृत होने की सूचना मिलने पर चिंता जताई है। उन्होंने सभी संबंधितों को निदेशित किया है कि इस कार्यक्रम का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करें और इसमें भाग लेने हेतु युवाओं को प्रोत्साहित किया जाए। कुलपति के निदेशानुसार एनएसएस समन्वयक डॉ. उपेन्द्र प्रसाद यादव ने सभी महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों को पत्र प्रेषित किया है। पत्र में अनुरोध किया गया है कि एनएसएस की सभी इकाइयों को अविलंब कम-से- कम 50 स्वयंसेवकों का पंजीयन कराया जाए।
*अपने-अपने विषय के कम-से-कम 25 विद्यार्थियों का पंजीयन कराने का निदेश*
ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव ने भी पंजीयन बढ़ाने हेतु हरसंभव कोशिश करने की जरूरत बताई है। उन्होंने महाविद्यालय के सभी शिक्षकों को अपने-अपने विषय के कम-से-कम 25 विद्यार्थियों का पंजीयन कराने हेतु निदेशित किया है।
नेहरू युवा केन्द्र की उपनिदेशक हुस्न जहां तथा संयोजक डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि कार्यक्रम में बीएनएमयू के कुलपति प्रो. बी. एस. झा के अलावा मधेपुरा के सांसद दिनेशचंद्र यादव, सुपौल के सांसद दिलेश्वर कामत तथा विधानसभा उपाध्यक्ष नरेन्द्र नारायण यादव सहित अन्य गणमान्य लोगों को अनुरोध पत्र प्रेषित किया गया है। कार्यक्रम की अन्य तैयारियां भी चल रही हैं। सभी तैयारियों को होली की छुट्टी के बाद अंतिम रूप दिया जाएगा।