Search
Close this search box.

*युवा संसद में अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित कराएं : कुलपति* 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

*युवा संसद में अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित कराएं : कुलपति* 

भारत सरकार ने वर्ष 2047 तक भारत को विकसित बनाने का संकल्प लिया है। इसी कड़ी में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा भारत में तीन सौ जिलों में विकसित भारत राष्ट्रीय युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। हम सबों की यह जिम्मेदारी है कि हम इसमें अपने विश्वविद्यालय की महती भागीदारी सुनिश्चित कराएं।

 

 

यह बात बीएनएमयू, मधेपुरा के कुलपति प्रो. बी. एस. झा ने कही। वे मंगलवार को कुलपति कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में बोल रहे थे। कार्यक्रम का आयोजन ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा द्वारा युवा संसद जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत किया गया था।

 

कुलपति ने बताया कि राष्ट्रीय युवा संसद युवाओं के लिए अपने विचारों एवं सुझावों को राष्ट्रीय स्तर पर साझा करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। यह आयोजन पहले जिला स्तर पर 20 मार्च को होगा। जिला युवा संसद में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को बिहार विधान सभा और पुनः भारत की संसद में जाकर अपने विचार रखने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा।

 

*कोसी क्षेत्र के युवाओं में नहीं है प्रतिभाओं की कोई कमी*

कुलपति ने कहा कि कोसी क्षेत्र के युवाओं में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। बस आवश्यकता है कि हम उन्हें समुचित मार्गदर्शन दें और उनकी शक्ति को सकारात्मक दिशा दें। युवा संसद कार्यक्रम में भी कोसी क्षेत्र से अधिकाधिक युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने की जाए।

 

उन्होंने सभी संकायाध्यक्षों, विभागाध्यक्षों एवं प्रधानाचार्यों से भी अपील की है कि वे अपने- अपने स्तर से युवा संसद कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार करें। इस बात की हरसंभव कोशिश की जाए कि इसमें हमारे विश्वविद्यालय का स्थान उच्च स्तर पर आए। उन्होंने सभी युवाओं से भी अपील की है कि वे इसमें बढ़-चढ़कर कर भाग लें।

 

*ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय में होगा दो जिलों का कार्यक्रम*

प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव ने बताया कि ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय में मधेपुरा एवं सुपौल दोनों जिलों का कार्यक्रम होना है। इसलिए सभी अंगीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों को पत्र प्रेषित कर इसकी सूचना दी गई है। पत्र में अनुरोध किया गया है कि राष्ट्रीय युवा संसद कार्यक्रम में भाग लेने हेतु युवाओं को प्रोत्साहित करने का कष्ट किया जाए।

 

*शिक्षण संस्थानों में चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान*

नेहरू युवा केन्द्र की उप निदेशक सह युवा कार्यक्रम अधिकारी हुस्न जहाँ तथा दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि युवा संसद में भाग लेने के लिए सभी शिक्षण संस्थानों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस कड़ी में 18 से 25 वर्ष की उम्र के सभी छात्रों एवं युवाओं का माय भारत पोर्टल पर पंजीयन कराया जा रहा है। आगामी 9 मार्च तक मधेपुरा एवं सुपौल को मिलाकर पांच हजार युवाओं का पंजीयन कराने का लक्ष्य रखा गया है।

इस अवसर पर पूर्व डीएसडब्ल्यू प्रो. अशोक कुमार यादव, पूर्व डीएसडब्ल्यू प्रो. नवीन कुमार, बीएनएमभी कॉलेज, मधेपुरा के प्रधानाचार्य प्रो. संजीव कुमार, परिसंपदा प्रभारी शंभू नारायण यादव, कुलपति कार्यालय के कर्मी राहुल रंजन, शोधार्थी सौरभ कुमार चौहान आदि उपस्थित थे।

READ MORE

[the_ad id="32069"]

READ MORE