Search
Close this search box.

युवाओं को उद्यम एवं स्टार्ट अप के लिए प्रेरित किया गया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

*युवाओं को उद्यम एवं स्टार्ट अप के लिए प्रेरित किया गया*

ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में शनिवार को जिला उद्योग केंद्र, मधेपुरा के तत्वावधान में बिहार आइडिया फेस्टिवल का आयोजन किया गया। इसका मुख्य श्लोगन ‘आज बनेगा कल का बिहार’ था। इसके तहत युवाओं को उद्यम एवं स्टार्ट अप के लिए प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि बिहार आइडिया फेस्टिवल, बिहार सरकार के उद्योग विभाग द्वारा स्टार्टअप बिहार और योर स्टोरी के सहयोग से शुरू की गई एक प्रमुख पहल है। हम सभी छात्रों को अपने नवोन्मेषी स्टार्टअप आइडियाज प्रस्तुत करने और बिहार के भविष्य को आकार देने वाले इस आंदोलन का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया गया है।

उन्होंने बताया कि उद्योग विभाग, बिहार सरकार, पटना के अपर मुख्य सचिव ने सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति को पत्र प्रेषित किया है। प्राप्त पत्र के आलोक में कुलपति प्रो. बी. एस. झा के निदेशानुसार सभी स्नातकोत्तर विभागाध्यक्षों एवं सभी महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों को इसमें सहभागिता करने का अनुरोध किया गया है। इसी कड़ी में विभिन्न संस्थानों में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

इस अवसर पर उद्योग विभाग, जिला उद्योग केंद्र, मधेपुरा से विनोद कुमार ने विस्तार से स्टार्टअप एवं बिहार आइडिया फेस्टिवल के बारे में जानकारी दी। उन्होंने युवाओं को बताया कि वे कैसे अपने आइडिया का साझा पोर्टल पर करेंगे।

उन्होंने बताया कि उन्होंने बताया कि इस फेस्टिवल का आयोजन तीन चरणों में किया जाना है। प्रथम चरण में जिला स्तरीय बिहार आइडिया फेस्टिवल का आयोजन मधेपुरा इंजीनियरिंग कॉलेज के ऑडिटोरियम में दिनांक 29 7 2025 को पूर्वाहन 11:00 बजे से 4:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। द्वितीय चरण में प्रमंडल स्तर पर 01 से 08 अगस्त तक और तृतीय चरण में राज्य स्तर पर मेगा इवेन्ट माह अगस्त के चौथे सप्ताह में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है।

मधेपुरा जिला के स्टार्टअप कोऑर्डिनेटर मोहम्मद सादिक आजमी ने स्टार्टअप के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि स्टार्टअप परंपरागत व्यवसाय से अलग है। विद्यार्थी अपने आइडिया का सृजन कर पोर्टल पर कैसे सबमिट करेंगे सारी तथ्यों से अवगत कराया।

उन्होंने बताया कि शीर्ष 25 स्टार्टअप्स को मार्गदर्शन और सहायता के लिए टीटीई पटना द्वारा स्टार्टअप नर्चर प्रोग्राम में नामांकित किया जाएगा। एक विशेष प्रदर्शनी में बिहार के पारंपरिक उत्पादों को प्रदर्शित किया जाएगा। इसमें एक सौ जीविका स्वयं सहायता समूह के सदस्यों द्वारा बनाए गए शिल्प भी शामिल होंगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. रत्नदीप ने विद्यार्थियों से अपील की कि वे बिहार आइडिया फेस्टिवल में अपने अभिनव विचारों को साझा करें और बिहार के भविष्य को आकार देने वाले आंदोलन में शामिल हों।

उन्होंने जोर देकर कहा कि यह अपनी पहचान बनाने और बिहार के भविष्य के निर्माण में योगदान का एक महत्वपूर्ण अवसर है। अतः विद्यार्थी आधिकारिक पंजीकरण फॉर्म यहाँ भरकर इसमें भाग लें सकते हैं।

धन्यवाद ज्ञापन करते हुए एनसीसी पदाधिकारी ले. गुड्डु कुमार ने बताया कि बिहार आइडिया फेस्टिवल और एक निवेशक सम्मेलन में शीर्ष 100 आइडियाज को प्रस्तुति देने का मौका मिलेगा। ऐसे लोगों को दस लाख तक की सीड फंडिंग मिलेगी। शीर्ष 10 आइडियाज देने वालों को सीआईएमपी में पीजीडीएम उद्यमिता पाठ्यक्रम के लिए सौ प्रतिशत छात्रवृत्ति मिलेगी।

इस अवसर पर माय भारत की उप निदेशक हुस्न जहां, बीसीए विभागाध्यक्ष के. के. भारती, असिस्टेंट प्रोफेसर अभिषेक सिन्हा, शोधार्थी सौरभ कुमार चौहान, आदित्य रमन, रौनक कुमार, राजा कुमार, शिवम कुमार, आदित्य कुमार, रवि कुमार, सत्यम कुमार, शिवम राज, मंगल राम, गुलशन कुमार, राजकुमार, सोनाली कुमारी, ईशा कुमारी, सुधीर कुमार, प्रेमचंद कुमार, अंकुर कुमार, गुड़िया कुमारी, अंकित कुमार, मो. अल्तमस, नीतीश कुमार, अभिषेक कुमार, मनीष कुमार, कौशल कुमार, सूरज कुमार, ज्ञानदीप कुमार, राजा कुमार, वाणी कुमारी, शिवम कुमार, प्रिया कुमारी, वंदना कुमारी, दिव्यज्योति कुमारी, सीमा कुमारी, रितु कुमारी, प्रिया विश्वास, प्रीति कुमारी, अभिनव अमन, अमित कुमार, सुशांत कुमार, गौरव कुमार, साक्षी प्रिया, हिमांशु कुमार, मुन्ना कुमार, अखिलेश कुमार आदि उपस्थित थे।

READ MORE