Search
Close this search box.

युवाओं के लिए योग कार्यक्रम 12 अगस्त, 2025

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

*युवाओं के लिए योग कार्यक्रम 12 अगस्त, 2025*

ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में 12 अगस्त, 2025 (मंगलवार) को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर युवाओं के लिए योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसकी अध्यक्षता प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव, संचालन गणित विभागाध्यक्ष ले. गुड्डु कुमार तथा धन्यवाद ज्ञापन दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर करेंगे।

डॉ. शेखर ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी), राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस), पतंजलि योग समिति एवं सेहत केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में किया गया है। इसमें विशेष रूप से 108 सूर्य नमस्कार सहित अन्य योगाभ्यास कराया जाएगा‌। इसका उद्देश्य युवाओं को शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के प्रति सजग करना है।

उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर 12 अगस्त, 2025 विकसित भारत युवा संवाद के उदघाटन कार्यक्रम का आयोजन स्थगित हो गया है। यह कार्यक्रम अगस्त के तीसरे सप्ताह में आयोजित होने की संभावना है।

READ MORE