Search
Close this search box.

माय भारत पोर्टल को लेकर जागरूकता एवं पंजीकरण शिविर आयोजित

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

*माय भारत पोर्टल को लेकर जागरूकता एवं पंजीकरण शिविर आयोजित*

मधेपुरा। राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस), ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा द्वारा माय भारत पोर्टल के माध्यम से युवाओं को राष्ट्र निर्माण, सेवा कार्यों एवं वॉलंटियर अवसरों से जोड़ने हेतु एक दिवसीय जागरूकता एवं पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया।

इस शिविर का सफल संचालन एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा किया गया, जिसमें एनएसएस स्वयंसेवक आनंद आशीष एवं अनिकेत वर्मा की प्रमुख भूमिका रही। स्वयंसेवकों द्वारा शिविर में उपस्थित युवाओं को माय भारत पोर्टल के उद्देश्य, महत्व एवं पंजीकरण की प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा मौके पर ही युवाओं का पंजीकरण भी कराया गया।

कार्यक्रम का मार्गदर्शन महाविद्यालय के प्रधानाचार्य
प्रो. डॉ. कैलाश प्रसाद यादव ने किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि माय भारत पोर्टल युवाओं को सामाजिक सेवा, स्वयंसेवा एवं राष्ट्र निर्माण से जोड़ने का एक प्रभावी माध्यम है। इसके माध्यम से आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों से युवाओं में सामाजिक जिम्मेदारी की भावना विकसित होती है।

एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि माय भारत पोर्टल युवाओं को विभिन्न राष्ट्रीय एवं सामाजिक गतिविधियों में भागीदारी का अवसर प्रदान करता है। एनएसएस के सभी स्वयंसेवकों का इस पर पंजीयन अनिवार्य है।

उन्होंने बताया कि गत दिनों कुलपति प्रो. बी. एस. झा की अध्यक्षता में आयोजित एनएसएस परामर्शदात्री समिति की बैठक में सभी इकाइयों के कम-से-कम एक सौ स्वयंसेवकों का पंजीयन अनिवार्य किया गया है। ऐसा नहीं होने की स्थिति में संबंधित इकाई को वापस लेने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

इस अवसर पर असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. मनोज ठाकुर ने कहा कि इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम युवाओं को सही दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

शिविर में आन्या कुमारी, आशीष कुमार, मो. हुस्ने आलम, अवनीश कुमार, दिवाकर कुमार, प्रभास कुमार, संतोष कुमार सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थियों एवं युवाओं ने भाग लिया।

READ MORE

[the_ad id="32069"]

READ MORE