*भारत को विकसित बनाने में होगी युवाओं की महती भूमिका : कुलपति*
भारत सरकार ने वर्ष 2047 तक भारत को विकसित बनाने का संकल्प लिया है। इसमें युवाओं की महती भूमिका है। यह बात बीएनएमयू, मधेपुरा के कुलपति प्रो. बी. एस. झा ने कही। वे शनिवार को ऑनलाइन बैठक में अध्यक्ष के रूप में बोल रहे थे। बैठक का आयोजन ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा द्वारा युवा संसद जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत किया गया था।
कुलपति ने बताया कि विकसित भारत अभियान के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा मधेपुरा सहित तीन सौ जिलों में युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन होना है। हम सबों की यह जिम्मेदारी है कि हम इसमें अपने विश्वविद्यालय एवं इस क्षेत्र की सर्वोत्तम भागीदारी सुनिश्चित कराएं।
कुलपति ने बताया कि राष्ट्रीय युवा संसद युवाओं के लिए अपने विचारों एवं सुझावों को राष्ट्रीय स्तर पर साझा करने का एक महत्वपूर्ण मंच है। उन्हें इस माध्यम से अपने वक्तृत्व कला कौशल एवं नेतृत्व क्षमता को प्रदर्शित करने का ऐतिहासिक मौका मिला है। इन्हीं युवाओं के बीच से आने वाले दिनों में देश को सक्षम नेतृत्व मिलेगा।
*कोसी क्षेत्र के युवाओं में नहीं है प्रतिभाओं की कोई कमी*
कुलपति ने कहा कि कोसी क्षेत्र के युवाओं में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। बस आवश्यकता है कि हम उन्हें समुचित मार्गदर्शन दें और उनकी शक्ति को सकारात्मक दिशा दें। युवा संसद कार्यक्रम में भी कोसी क्षेत्र से अधिकाधिक युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने की जाए।
उन्होंने सभी संकायाध्यक्षों, विभागाध्यक्षों एवं प्रधानाचार्यों से भी अपील की है कि वे अपने- अपने स्तर से युवा संसद कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार करें। इस बात की हरसंभव कोशिश की जाए कि इसमें हमारे विश्वविद्यालय का स्थान उच्च स्तर पर आए। उन्होंने सभी युवाओं से भी अपील की है कि वे इसमें बढ़-चढ़कर कर भाग लें।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए नेहरू युवा केन्द्र की उप निदेशक सह युवा कार्यक्रम अधिकारी हुस्न जहाँ ने बताया कि कोसी प्रमंडल में पांच हजार युवाओं का पंजीयन का लक्ष्य रखा गया है। इस निमित्त व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है और जगह-जगह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
*ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय में होगा तीनों जिले का कार्यक्रम*
अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव ने बताया कि आगामी 20 मार्च को ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय में मधेपुरा, सहरसा एवं सुपौल तीनों जिलों का जिला स्तरीय कार्यक्रम होना है। इसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दस प्रतिभागी बिहार विधानसभा, पटना में अपनी प्रस्तुति देंगे। राज्य स्तर पर चयनित तीन प्रतिभागियों को भारत की संसद में जाकर अपने विचार रखने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा।
*शिक्षण संस्थानों में चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान*
कार्यक्रम का संचालन करते हुए दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि बीएनएमयू के कुलपति स्वयं युवा संसद कार्यक्रम में व्यक्तिगत रूचि ले रहे हैं। इससे इस क्षेत्र के युवाओं में काफी उत्साह है।
धन्यवाद ज्ञापन करते हुए एनएसएस समन्वयक डॉ. उपेन्द्र प्रसाद यादव ने बताया कि सभी महाविद्यालय के प्रधानाचार्यों को पत्र प्रेषित किया जा रहा है।
इसके पूर्व कार्यक्रम के प्रारंभ में राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय, पटना के विनीत कुमार ने सभी उपस्थित लोगों के बीच पंजीयन की प्रक्रिया से संबंधित प्रस्तुति दी और सबों के प्रश्नों का उत्तर भी दिया।
*माय भारत पोर्टल पर पंजीयन अनिवार्य*
उन्होंने बताया कि युवा संसद कार्यक्रम में भाग लेने के लिए माय भारत पोर्टल पर पंजीयन अनिवार्य है।
इसके लिए ‘माई भारत पोर्टल पर जाकर ‘मेगा इवेंट अनुभाग के अंतर्गत ‘मोर व्यूज’ विकल्प में अपने जिले का चयन कर आवेदन करना होगा। इसमें विकसित भारत के संबंध में एक मिनट का एक विडियो भी अपलोड करना आवश्यक है।
इस अवसर पीएस कॉलेज, मधेपुरा के प्रधानाचार्य प्रो. अशोक कुमार, के. पी. कॉलेज, मुरलीगंज के प्रधानाचार्य डॉ. जवाहर पासवान, एसएनआरकेएस कॉलेज, सहरसा के प्रधानाचार्य डॉ. अशोक कुमार सिंह, एचपीएस कॉलेज, निर्मली के प्रधानाचार्य यू. एस. चौधरी, प्रधानाचार्य डॉ. जयदेव प्रसाद यादव, यूवीके कॉलेज, कड़ामा के ई. सिप्पु कुमार, कुलपति कार्यालय के कर्मी राहुल रंजन, शोधार्थी सौरभ कुमार चौहान आदि उपस्थित थे।