भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद्,नई दिल्ली द्वारा स्थापना दिवस के अवसर पर स्थापना दिवस समारोह एवं अध्येता समागम ( Fellows’ Meet) 2024-25 के उद्घाटन सत्र का आयोजन दिनाँक 09 मार्च 2025 को प्रधानमंत्री संग्रहालय सभागार, तीन मूर्ति मार्ग, नई दिल्ली में किया गया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों के रूप में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (IGNCA) के माननीय सदस्य सचिव प्रो. सच्चिदानन्द जोशी, केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, नई दिल्ली (CSU) के माननीय कुलपति, प्रो. श्रीनिवास वरखेड़ी, राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान के पूर्व कुलपति, एवं भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद्, नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्येता प्रो. वी. कुटुम्ब शास्त्री, भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद्, (ICPR) एवं भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसन्धान परिषद् (ICSSR) के अध्यक्ष एवं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के उपाध्यक्ष प्रो. दीपक कुमार श्रीवास्तव एवं भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद्,नई दिल्ली के सदस्यों सहित देश के विभिन्न प्रान्तों पधारे विद्वतजनों की उपस्थिति रही।