#बुके_नहीं_बुक
———————
ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में ‘बिहार में बापू’ विषयक संवाद का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मैंने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सह मुख्य वक्ता महात्मा गाँधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा (महाराष्ट्र) के पूर्व कुलपति प्रो. मनोज कुमार, विशिष्ट अतिथि बिहार सर्वोदय मंडल के अध्यक्ष चंद्रभूषण, सम्मानित अतिथि सर्व सेवा संघ के मंत्री विजय कुमार एवं गांधीवादी कार्यकर्ता सीमा कुमारी को अपनी पुस्तक ‘गाँधी-विमर्श’ भेंट किया।
युवा इतिहासकार डॉ. हर्षवर्धन सिंह राठौड़ के सौजन्य से मुख्य अतिथि को ‘सदन में भूपेन्द्र नारायण मंडल’ पुस्तक भी भेंट की गई।
हमें विभिन्न अवसरों पर बुके एवं अन्य भेंट की अपेक्षा पुस्तकें भेंट करने की आदत डालनी चाहिए। हमें ‘बुके नहीं, बुक’ अभियान को आगे बढ़ाने की जरूरत है।
#सुधांशु_शेखर
#ठाकुर_प्रसाद_महाविद्यालय
#मधेपुरा#बिहार