Search
Close this search box.

बीसीए विभाग की कक्षाओं का निरीक्षण

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

*बीसीए विभाग की कक्षाओं का निरीक्षण*

ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के बैचलर ऑफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए) विभाग में नियमित रूप से कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है।समन्वयक डॉ. सुधांशु शेखर ने 8 अगस्त, 2025 (शुक्रवार) को विभागीय कक्षाओं का निरीक्षण किया।

उन्होंने बताया कि प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों की कक्षाएं 18 जुलाई से ही नियमित रूप से चल रही हैं। विभागाध्यक्ष के. के. भारती एवं रूटीन इंचार्ज कुंदन कुमार को यह जिम्मेदारी दी गई है कि वे सभी विषयों की कक्षाओं का संचालन सुनिश्चित कराएं।

उन्होंने बताया कि फिलवक्त प्रत्येक दिन ग्यारह से तीन बजे तक चार कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है। शीघ्र ही कक्षाओं का समय दस से दो बजे तक किया जाएगा और इसमें एक घंटा अतिरिक्त पुस्तकालय कार्य तथा अन्य शैक्षणिक गतिविधियों के लिए निर्धारित किया जाएगा। इसके लिए असीम आनंद को पुस्तकालय प्रभारी एवं नीतीश कुमार को क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद का प्रभारी बनाया गया है।

 

उन्होंने बताया कि कुलपति प्रो. बी. एस. झा के निदेशानुसार प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव के नेतृत्व में विभाग को सुदृढ़ बनाने हेतु प्रयास किया जा रहा है। सभी विद्यार्थियों से अपेक्षा है कि वे इसका समुचित लाभ उठाएं और नियमित रूप से कक्षाओं में आएं।

 

उन्होंने बताया कि विभागीय प्रयोगशाला एवं पुस्तकालय को भी सुव्यवस्थित किया जा रहा है। शीघ्र ही निर्माणाधीन प्रयोगशाला बनकर तैयार हो जाएगी। तदुपरांत पुस्तकालय में रिडिंग टेबल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

 

उन्होंने बताया कि विभाग के समग्र विकास हेतु कई योजनाओं पर कार्य चल रहा है। नियमित रूप से साप्ताहिक विभागीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। विधानसभा चुनाव के बाद एक राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित करने की भी योजना है।

 

उन्होंने बताया कि गत दिनों शिक्षक-आभिभावक संवाद का आयोजन किया गया था। इसे प्रत्येक माह आयोजित किया जाएगा। आगे पूर्ववर्ती विद्यार्थियों का सम्मेलन आयोजित करने के लिए भी प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि विभाग में प्लेसमेंट सेल का भी गठन किया गया है। इसे सक्रिय किया जाएगा और आवश्यकता पड़ने पर इसका पुनर्गठन किया जाएगा। विद्यार्थियों को प्लेसमेंट के अच्छे अवसर मिले, इसके लिए विभिन्न संस्थानों से एमओयू करने की दिशा में भी प्रयास किया जा रहा है।

READ MORE