बीएनएमयू : पोषण माह में होंगे कई कार्यक्रम
बीएनएमयू, मधेपुरा के सभी अंगीभूत, संबद्ध एवं निजी महाविद्यालयों में पोषण माह के अंतर्गत पूरे सितंबर माह में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के क्षेत्रीय निदेशक विनय कुमार से प्राप्त दिशा-निर्देशों के आलोक में कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुधांशु शेखर ने सभी प्रधानाचार्यों को पत्र प्रेषित किया है।
पत्र में अनुरोध किया गया है कि प्रत्येक एनएसएस इकाई को निदेशित करने का कष्ट करें कि पोषण माह अंतर्गत 30 सितम्बर, 2025 तक पोषण रैली, नुक्कड़ नाटक, जागरुकता कार्यक्रम, व्याख्यान, कार्यशाला आदि का आयोजन किया जाए। आयोजित कार्यक्रम का प्रतिवेदन, फोटो एवं पेपर कटिंग आदि आवश्यक रुप से माय भारत पोर्टल पर अपलोड कराया जाए और उसे एनएसएस कार्यालय को भी उपलब्ध कराया जाए।
डॉ. शेखर ने बताया कि अच्छा एवं पर्याप्त पोषण मानव जीवन के लिए आवश्यक है। विशेष रुप से गर्भावस्था के दौरान माताओं को समुचित पोषण मिलने से स्वस्थ शिशुओं के जन्म की संभावनाएँ बढ़ती हैं। गर्भावस्था के दौरान कुपोषण एवं अल्पपोषण से कमजारे, बौनापन तथा कम वजन जैसे रोग से ग्रसित शिशुओं का जन्म होता है। इस कारण एनएसएस के माध्यम से बच्चों, युवा लड़कियों, महिलाओं के खान-पान, पोषण एवं खून की कमी और शिशुओं के जन्म के बाद एक हजार दिनों के दौरान पोषण के महत्व के बारे में लोगों को जागरुक किया जाना अवाश्यक है। इसी उद्देश्य से पोषण माह के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन की योजना है।