प्रो. सिन्हा के समान में श्रद्धांजलि सभा 29 जुलाई, 2025 को
——
ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के वनस्पति विज्ञान विभाग के संस्थापक अध्यक्ष प्रो. कृष्ण मुरारी प्रसाद सिन्हा के निधन पर महाविद्यालय परिवार ने गहरा शोक प्रकट किया है। शोक प्रकट करने वालों में प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव तथा शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. रत्नदीप एवं सचिव डॉ. सुधांशु शेखर के नाम शामिल हैं।
डॉ. शेखर ने बताया कि प्रो. सिन्हा ने महाविद्यालय से अपनी शिक्षण-यात्रा शुरू की थी। वे विश्वविद्यालय में भी विभिन्न पदों पर कार्यरत रहे। प्रो. सिन्हा के सम्मान में 29 जुलाई, 2025 (मंगलवार) को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा।