प्रो. आई. एन. सिन्हा के निधन पर शोक सभा का आयोजन
———
ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में सुप्रसिद्ध दार्शनिक प्रो. (डॉ.) इंद्रदेव नारायण सिन्हा के सम्मान में को शोक सभा का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव ने बताया कि प्रो. सिन्हा विश्वविद्यालय दर्शनशास्त्र विभाग, पटना विश्वविद्यालय, पटना के अध्यक्ष (सेवानिवृत्त) तथा दर्शन परिषद्, बिहार की शोध-पत्रिका ‘दार्शनिक अनुगूंज’ के प्रधान संपादक थे। उनके निधन से न केवल दर्शनशास्त्र, बल्कि पूरे शिक्षा जगत के लिए एक अपूर्णीय क्षति हुई है।
दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि प्रो. सिन्हा पाश्चात्य दर्शन के बड़े ज्ञाता थे। उनको दर्शन परिषद्, बिहार द्वारा सोहन राज लक्ष्मी देवी तातेड़, जोधपुर (राजस्थान) लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया था। वे अखिल भारतीय दर्शन परिषद् तथा इंडियन फिलॉसफिकल काँग्रेस दोनों संगठनों के सामान्य अध्यक्ष रह चुके थे।
सभी शिक्षकों एवं शोधार्थियों ने ईश्वर से प्रार्थना की है कि वे प्रो. सिन्हा की आत्मा को शांति प्रदान करे और सभी परिजनों, मित्रों, विद्यार्थियों एवं शुभचिंतकों को दुख की इस घड़ी में संबल दे।
इस अवसर पर अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ. मिथिलेश कुमार अरिमर्दन, असिस्टेंट प्रोफेसर संजीव कुमार सुमन, डॉ. संजय कुमार, शोधार्थी सौरभ कुमार चौहान, प्रधान सहायक नारायण ठाकुर, पीटीआई नंदन कुमार भारती, कैलाश प्रसाद गुप्ता, प्रणव कुमार प्रियदर्शी, महेश कुमार, सुनील कुमार, दीपक कुमार, मणिकान्त कामती, मोती यादव आदि उपस्थित थे।