प्री गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेंगे बीएनएमयू के स्वयंसेवक
बीएनएमयू, मधेपुरा के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) स्वयंसेवकों को गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने का सुनहरा अवसर है। इस संदर्भ में एक चयन प्रक्रिया विश्वविद्यालय के प्रशासनिक परिसर अवस्थित प्रेक्षागृह में 10 सितंबर को प्रातः 9 बजे से आयोजित है।
कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि इस चयन प्रक्रिया में महाविद्यालय के प्रति यूनिट श्रेष्ठ 03 पुरुष एवं 03 महिला स्वयंसेवक भाग लेंगे। इसमें भाग लेने हेतु स्वयंसेवकों के लिए दस अहर्ताएं निर्धारित हैं। स्वयंसेवक एवं उनके संबंधित पदाधिकारी माय भारत पोर्टल पर पंजीकृत हो और विगत एक वर्ष में उच्च कोटि का कार्य किया हो। स्वयंसेवक के रुप में एक वर्ष पूरा किया हो। सात दिवसीय विशेष शिविर में भाग लिया हो। पूर्व में एनएसएस पूर्व-गणतंत्र दिवस परेड शिविर में भाग नहीं लिया हो।
उन्होंने बताया कि चयन हेतु स्वयंसेवक शारीरिक रुप से स्वस्थ हो एवं सुनने की क्षमता 25 मीटर हो। स्वास्थ्य तथा मार्च पास्ट अच्छा हो। 10 मिनट में 1.5 किमी दौड़ सकता हो एवं 20 मिनट तक लगातार मार्च कर सकता हो। स्वयंसेवक परेड में अच्छा हो। स्वयंसेवक एनसीसी कैडेट ना हो एवं अविवाहित हो।
उन्होंने बताया कि एनएसएस स्वयंसेवक प्रति वर्ष भारत सरकार, युवा कार्यकम एवं खेल मंत्रालय द्वारा 26 जनवरी, 2026 को नई दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड शिविर में भाग लेंगे। इसके पहले स्वयंसेवकों को पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर (सेंट्रल जोन) में भाग लेना होगा, जो संभवतः नवंबर के प्रथम सप्ताह में ग्वालियर में आयोजित किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर में भाग लेने से पहले स्वयंसेवकों को राज्य स्तरीय चयन प्रकिया में भाग लेना होगा। यह चयन प्रक्रिया मगध महिला कालेज परिसर, पटना में 12 सितंबर 2025 को समय प्रातः 08.30 बजे से होना निश्चित हुआ है। राज्य स्तरीय चयन प्रक्रिया में बीएनएमयू से 06 महिला स्वयंसेविका, 06 पुरूष स्वयंसेवक एवं 01 कार्यक्रम पदाधिकारी भाग लेंगे।