प्रार्थना से शुरू होगी बीसीए की कक्षाएं
—
ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के बैचलर ऑफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए) विभाग में प्रत्येक दिन कक्षाओं की शुरुआत के पूर्व सामूहिक प्रार्थना (प्रेयर) एवं सभा (एसेंबली) होगी। इसके लिए विभाग की नई समय तालिका (रूटीन) बनाई गई है, जो आगामी 8 सितंबर के प्रभाव से लागू होगी।
समन्वय डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि प्रत्येक दिन साढ़े नौ बजे से सामूहिक प्रार्थना एवं सभा होगी। तदुपरांत 10 बजे से चार सैद्धांतिक एवं एक प्रायोगिक कक्षा होगी। इसके अलावा पुस्तकालय कार्य एवं खेलकूद को भी रुटीन में शामिल किया गया है।
उन्होंने बताया कि बीसीए विभाग के विद्यार्थियों को तकनीकी दक्षता के साथ-साथ मानवीय मूल्यों एवं नैतिक सरोकारों से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इस निमित्त विभाग में कई नवाचार किए जा रहे हैं। प्रत्येक माह अभिभावक-शिक्षक संवाद का आयोजन किया जा रहा है। पूर्ववर्ती विद्यार्थियों का सम्मेलन आयोजित करने की भी योजना है।
उन्होंने बताया कि माननीय कुलपति प्रो. बी. एस. झा के निदेशानुसार प्रधानाचार्य के नेतृत्व में विभाग में लैब निर्माण का कार्य लगभग पूरा हो गया है।पुस्तकालय में पुस्तकों की आपूर्ति कराई गई है और रीडिंग रूम की व्यवस्था की जा रही है।विद्यार्थियों की कक्षाएं अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए आने वाले दिनों में बस सुविधा उपलब्ध कराने की योजना है।