प्रभात खबर के स्थापना दिवस पर बहुत-बहुत बधाई
—-
प्रभात खबर भागलपुर संस्करण के 14वें स्थापना दिवस पर ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा परिसर में ‘सड़क जाम की समस्या’ को केंद्र में रखकर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया।
10 फरवरी, 2025 (सोमवार) को शहर के टीपी कॉलेज स्थित सभागार में प्रभात खबर भागलपुर संस्करण के 14वें स्थापना दिवस के अवसर पर शहर में यातायात की समस्या और चुनौती विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरूआत प्रधानाचार्य सह सामाजिक विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो डा कैलाश प्रसाद यादव, विश्वविद्यालय अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डा मिथिलेश कुमार अरिमर्दन, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा के दर्शनशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डा सुधांशु शेखर, सहायक प्राध्यापक डा मनोज कुमार ठाकुर, हिंदी विभाग के सहायक प्राध्यापक डा कुमार सौरभ ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन कर किया. इस मौके पर वक्ताओं ने प्रभात खबर के सफर की चर्चा की गयी. वक्ताओं ने कहा कि प्रभात खबर हमेशा से जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता को प्राथमिकता देती रही है. इसी वजह से अखबार कम समय में लोकप्रिय बन गई है.
-रहे पंक्तिबद्ध एवं अनुशासित, नहीं बने जाम का कारण-
जाम की समस्या विकराल हो रही है. जल्दबाजी के चक्कर में वाहन चालक गलत लेन में आकर समस्या को और विकराल बना देते हैं. इससे निजात पाने के लिए अनुशासित एवं पंक्तिबद्ध तरीके से चलने की आदत डालनी चाहिए. हमेशा हर किसी को यह ध्यान रखना चाहिए कि वह जाम का कारण नहीं बने. परिचर्चा को संबोधित करते हुए बी एन मंडल विश्वविद्यालय के सामाजिक विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो डा कैलाश प्रसाद यादव ने यह बातें कही.
उन्होंने कहा कि समय पर गंतव्य स्थान पर पहुंचने के लिए यात्रा एक निश्चित समय पर शुरू कर देनी चाहिए. आए दिन परीक्षा छूटने से लेकर कई महत्वपूर्ण साक्षात्कार में देर से पहुंचकर वंचित होने का मामला सामने आता है. समय से पहले पहुंचने की आदत डालेंगे तो जीवन में असफलता से बचेंगे.
– प्रभात खबर की पहल सराहनीय-
विश्वविद्यालय अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डा मिथिलेश कुमार अरिमर्दन ने कहा कि सामाजिक सरोकार के मुद्दे पर जन भावना को जागृत करने के लिए प्रभात खबर द्वारा की जा रही पहल सराहनीय है. कम उम्र के लड़के बिना लाइसेंस के खतरनाक तरीके से लहरिया कट होकर वाहन चलाते हैं. जो समाज के लिए बड़ा खतरा है. बेतरतीब तरीके से वाहन खड़ा कर मुख्य मार्ग पर लोग जाम को बढ़ाते हैं.समय-समय पर इसकी जांच होनी चाहिए.
– सिंहेश्वर में बने ओवरब्रिज-
हिंदी विभाग के सहायक प्राध्यापक डा कुमार सौरभ ने कहा कि यातायात सुचारू रूप से चले यह बड़ी समस्या है. उन्होंने कहा कि सिंहेश्वर में सड़क जाम की वजह से लोगों को रोजाना परेशानी होती है. इसका खामियाजा स्थानीय लोगों को रोजाना भुगतनी पड़ती है. सरकार को चाहिए कि वहां ओवरब्रिज का निर्माण कर यातायात व्यवस्था सुगम किया जाय. इसके अलावा आमलोगों को भी ट्रैफिक नियम के प्रति जागरूक होना चाहिए.
– ट्रैफिक को दुरूस्त करने की शुरूआत स्वयं करें-
दर्शन शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ सुधांशु शेखर ने कहा कि प्रभात खबर हमेशा से जनसमस्याओं के निराकरण को लेकर सक्रिय रही है. शिक्षा के क्षेत्र में भी समय समय पर कार्यक्रम का आयोजन करती रही है. आप यातयात व्यवस्था को ठीक करने में स्वयं योगदान दे. गाड़ी सही जगहों पर खड़ी करे. ओवरटेक करने से बचे. कुछ सामान्य नियम है, जिसके पालन करने से व्यवस्था को ठीक की जा सकती है.
– बेहतर विषय का चयन परिचर्चा के लिए-
दर्शनशास्त्र के सहायक प्राध्यापक डॉ मनोज ठाकुर ने कहा कि वर्तमान में सड़क जाम बड़ी समस्या बन गयी है. प्रभात खबर ने परिचर्चा के लिए बेहतर विषय का चयन किया है. यातयात व्यवस्था उसी स्थिति में ठीक होगी जब आम आदमी उसका पालन करेंगे. सभी को यातायात नियमाें का पालन करना चाहिए. आप दूसरे को भी जागरूक करे.
कार्यक्रम में स्वागत भाषण ब्यूरो प्रभारी कुमार आशीष ने दिया। धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ संवाददाता चंदन कुमार ने की। कार्यक्रम के आयोजन में विश्वविद्यालय संवाददाता अमित कुमार अंशु, संवाददाता राजकुमार ने सहयोग किया।
परिचर्चा में निक्की कुमारी, नीलम कुमारी, विद्या कुमारी, पार्वती कुमारी, ब्यूटी कुमारी, अंकिता कुमारी, मधु कुमारी, निधी कुमारी, चांदनी कुमारी, आकांक्षा कुमारी, नूतन कुमारी, सुधा कुमारी, पुष्पा कुमारी, सृष्टि प्रिया, डोली कुमारी, राहुल कुमार, संत सुरज कुमार, कृष्ण कुमार, आदित्य कुमार, प्रतिक कुमार, दीपक कुमार, सत्यम कुमार चौधरी, हिमांशी राज, टोनी कुमार, संदीप कुमार, काजल कुमारी, सत्यम कुमार, राजेश कुमार, भाष्कर कुमार, रौशन कुमार, राजेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
-सुधांशु शेखर, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा
—