*प्रधानमंत्री के संबोधन का होगा लाइव प्रसारण*
उपसचिव, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार से प्राप्त पत्र के आलोक में 12 अगस्त, 2025 विकसित भारत युवा कनेक्ट प्रोग्राम के उदघाटन कार्यक्रम का आयोजन होना है। इसके दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा संबोधन का लाइव पूरे भारत में सम्प्रसारण की जाएगी। प्रधानमंत्री के लाइव का सम्प्रसारण सभी महाविद्यालयों में स्वयंसेवक तथा अन्य विद्यार्थियों को दिखाने का अनिवार्य है। इस संबंध में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) एनएसएस के क्षेत्रीय निदेशक विनय कुमार ने भी पत्र प्रेषित किया है।
कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि बीएनएमयू, मधेपुरा के कुलपति प्रो. बी. एस. झा के निदेशानुसार सभी महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों को पत्र प्रेषित कर अपने-अपने महाविद्यालय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन का लाइव प्रसारण करने का अनुरोध किया गया है।