Search
Close this search box.

पुरखों की धरोहर का करें संरक्षण एवं संवर्धन : प्रधानाचार्य 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

पुरखों की धरोहर का करें संरक्षण एवं संवर्धन : प्रधानाचार्य 

 

——

ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय में प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने कहा कि इस महाविद्यालय का गौरवशाली इतिहास रहा है। यह हमारे पुरखों की धरोहर है। हमारी यह जिम्मेदारी है कि हम इस धरोहर के संरक्षण एवं संवर्धन में अपनी महती भूमिका निभाएं।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में यह महाविद्यालय सभी दिशाओं में प्रगति की ओर अग्रसर है। इसमें सभी शिक्षकों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों के भी सहयोग अपेक्षित हैं।

उन्होंने सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों से अपील की कि वे कक्षा संचालन को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। साथ ही महाविद्यालय में होने वाली परिचर्चाओं, सेमिनारों तथा खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों आदि में भी बढ़-चढ़कर भाग लें।

ध्वजारोहण के पूर्व प्रधानाचार्य ने ठाकुर प्रसाद एवं कीर्ति नारायण मंडल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की‌। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुधांशु शेखर ने महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर प्रधानाचार्य का स्वागत किया। एनसीसी पदाधिकारी ले. गुड्डु कुमार के नेतृत्व में गार्ड आफ ऑनर दिया गया।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में शिक्षक, कर्मचारी, विद्यार्थी एवं अभिभावक तथा शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इनमें पूर्व कुलपति प्रो. आर. के. पी. रमण पूर्व प्रधानाचार्य प्रो. राम भजन मंडल, प्रो. भूपेंद्र नारायण यादव मधेपुरी, प्रो. सुरेश प्रसाद यादव, डॉ. परमानंद यादव, प्रो. के. पी. यादव, डॉ. बद्री नारायण यादव, प्रो. राजीव रंजन, डॉ. गजेंद्र कुमार, प्रो. मनोज कुमार मनोरंजन, डॉ. अपूर्व कुमार मलिक, डॉ. मिथिलेश कुमार अरिमर्दन, शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. रत्नदीप, हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. वीणा कुमारी, पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. अरूण कुमार, शिवनंदन प्रसाद मंडल उच्च विद्यालय, मधेपुरा के गृह विज्ञान विभाग में शिक्षिका सुधा कुमारी, एनसीसी पदाधिकारी ले. गुड्डु कुमार, इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ. स्वर्ण मणि, प्रधान सहायक नारायण ठाकुर, विवेकानंद, डॉ. अशोक कुमार अकेला, उत्तम लाल यादव दिनेश प्रसाद यादव एवं बच्चो यादव के नाम शामिल हैं।

READ MORE