पटना सायंस कॉलेज, पटना के प्रधानाचार्य के रूप में दायित्व ग्रहण पर प्रो. अतुल आदित्य पांडे जी को बधाई। 💐
*पटना साइंस कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य बनाए गए प्रो.अतुल आदित्य पांडेय*
पटना : 06/02/2025
आज पटना विश्वविद्यालय ने पटना साइंस कॉलेज के नए प्राचार्य(प्रोफेसर इंचार्ज) के रूप में प्रो. अतुल आदित्य पांडे के नियुक्ति की अधिसूचना जारी कर दी. पटना विश्वविद्यालय की कुलसचिव प्रोफेसर शालिनी ने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजय कुमार सिंह के आदेश से यह अधिसूचना जारी किया. अधिसूचना जारी होने के पश्चात प्रो. अतुल आदित्य पांडे ने पटना साइंस कॉलेज के प्राचार्य के रूप में अपना योगदान दिया. विदित हो कि प्रो. अतुल आदित्य पांडे पटना साइंस कॉलेज के ही पूर्ववर्ती छात्र रहे हैं तथा वर्तमान मे विश्वाविद्यालय के भुगर्भ शास्त्र विभाग के वरिष्ठ शिक्षक है.वे वर्ष 1980 से 1988 के बीच में पटना साइंस कॉलेज तथा पटना विश्वाविद्यालय के विद्यार्थी रहे हैं . प्रो. पाण्डेय 1992 में शिक्षक के रूप में विश्वविद्यालय सेवा से पटना विश्वविद्यालय मे योगदान दिया. पटना विश्वविद्यालय के छात्र रहते हुए प्रो. अतुल आदित्य पांडे महाविद्यालय के छात्र गतिविधि एथलेटिक क्लब, स्टूडेंट डिबेट समिति, नाट्य कला परिषद इत्यादि कई गतिविधियों में अपना सक्रिय योगदान दिया था. प्रो. अतुल आदित्य पांडे पटना साइंस कॉलेज और पटना विश्वाविद्यालय के जियोलॉजी विभाग के अध्यक्ष रह चुके हैं. वर्तमान मे मालवीय मिशन ट्रेंनिंग सेंटर के निदेशक के रूप में भी कार्यरत हैं. प्रो. अतुल आदित्य पांडे के प्राचार्य पद पर योगदान करने के पश्चात पटना साइंस कॉलेज के सभी विभागों केअध्यक्ष, शिक्षकोंकर्मचारियोंऔर पटना विश्वविद्यालय के पदाधिकारीयों उन्हें उन्हें नयी जिम्मेदारी हेतु बधाई प्रेषित किया है. प्रो. अतुल आदित्य पांडे को पदभार ग्रहण करने पर विश्वाविद्यालय के छात्र कल्याण संकाय के अध्यक्ष प्रो. अनिल कुमार, अनुशासक प्रो. मनोज कुमार, पूर्व विधान पार्षद प्रो. रामबली चंद्रवंशी , भौतिक विभाग के अध्यक्ष डॉ शंकर कुमार, सांख्यिकी विभागध्यक्ष अमित कुमार, केमिस्ट्री अध्यक्ष प्रो. शैलेंद्र कुमार जंतु विज्ञान विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो. महबूब हसन, डॉ इंद्र नारायण सिंह, प्रो. सरफुद्दीन डॉ. जी.बी चाँद भौतिक विभाग के डॉक्टर अखिलेश कुमार गुप्ता जंतु विज्ञान के शिक्षक डॉ अखिलेश कुमार प्रो. इरशाद हसन, डॉ पूनम रंजन, डॉ. प्रीति सिं,ह डॉ शेखर, डॉ रोहित सिंह, डॉ प्रहलाद कुमार आर्य डॉ भावुक शर्मा, डॉ. सलीम, डॉ दिनेश, प्रो.साईद एवं कई शिक्षकों ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. पदभार ग्रहण करने के बाद प्रो. अतुल पांडे ने कार्यालय के सभी कर्मचारियों से औपचारिक मुलाकात की साथ ही उन्होंने कहा कि साइंस कॉलेज से छात्र जीवन से जुड़ा रहा हूं और इस महाविद्यालय से भावनात्मक लगाव है. महाविद्यालय के सर्वांगीण विकास एवं छात्र हित में मेरे पास कुछ योजनाएं हैं. साइंस कॉलेज की पुरानी गरिमा को स्थापित करने के लिए प्रभावी एवं निर्णायक कदम उठाये जायेंगे. महाविद्यालय के शैक्षणिक विकाश हेतु सभी से सक्रिय एवं सकारात्मक सहयोग की अपील की है. उन्होंने पटना विश्वविद्यालय प्रशासन को इस नई जिम्मेदारी देने के लिए धन्यवाद दिया है.
इसकी जानकारी प्रो. अनिल कुमार (छात्र कल्याण संकायध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी
पटना विश्वाविद्यालय पटना) ने दी l
Patna University Family
Patna University Live
@patnauniversity
#patnauniversity
Science College, Patna
#sciencecollegepatna
Atul Aditya Pandey