*पंद्रह सेवानिवृत्त कर्मचारियों का सम्मान*
ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के तत्वावधान में पंद्रह सेवानिवृत्त कर्मचारियों का सम्मान किया गया। इनमें हीरालाल यादव, सिकन्दर गुप्ता, नंदलाल मेहता, उत्तम लाल यादव, नरेश कुमार, अशोक कुमार सिंह, चन्देश्वरी प्रसाद यादव, हरिनंदन यादव, सुमरित मुखिया, अनिल कुमार, रवि मुखिया, दिनेश प्रसाद यादव, गजेन्द्र प्रसाद यादव, योगेन्द्र प्रसाद यादव, बुचो यादव के नाम शामिल हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव ने कहा कि इस महाविद्यालय के निर्माण एवं विकास में सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने महती भूमिका निभाई है।
कार्यालय का संचालन शिक्षक संघ के सचिव डॉ. सुधांशु शेखर ने की। अतिथियों का स्वागत कर्मचारी संघ के अध्यक्ष नारायण ठाकुर तथा धन्यवाद ज्ञापन कर्मचारी संघ के सचिव अर्जुन साह ने किया।
इस अवसर पर शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. रत्नदीप, पूर्व अर्थपाल डॉ. मिथिलेश कुमार अरिमर्दन, असिस्टेंट प्रोफेसर दीपक कुमार राणा, डॉ. स्वर्ण मणि, मिथिलेश कुमार, राजीव कुमार रंजन, दिलीप कुमार, नन्दन कुमार भारती, कामेश्वर यादव, फुलेश्वर यादव, राजेन्द्र मल्लिक, कैलाश प्रसाद गुप्ता, मणिष कुमार, पांचू राम, लाल बहादुर यादव, बिनोद कुमार, राजा यादव, अनंत मंडल आदि उपस्थित थे।