जोहार!
आज नव-गठित 6वीं झारखंड विधानसभा के माननीय सदस्यों के लिए आयोजित दो-दिवसीय प्रबोधन सह प्रशिक्षण कार्यक्रम के दो सत्रों में सहभागिता का अवसर मिला. पहले सत्र में ‘संसदीय विशेषाधिकार’ पर अपनी बात रखी. दूसरे सत्र में ‘संघवाद एवं राज्य विधायिका की चुनौतियां’ विषय पर सार्थक संवाद हुआ.
-श्री हरिवंश, उपसभापति, राज्यसभा के फेसबुक वॉल से साभार।