डी.आर.सी. के आयोजन एवं अनुशंसा प्रेषण के संदर्भ में
विभागीय गवेषणा परिषद् (DRC) द्वारा अनुशंसित और प्रेषित शोध प्रस्तावों की समेकित विवरणी हेतु एक मानक प्रपत्र विश्वविद्यालय द्वारा जारी किया गया है। (अनुलग्नक-01)
कृपया, आगामी PGRC की बैठक हेतु DRC की विनियमानुसार विहित प्रक्रिया सम्पन्न कर संलग्न प्रपत्र में समेकित विवरण सहित संकायाध्यक्ष से अनुशंसित संचिकाएँ दिनांक-10.08.2024 तक अकादमिक शाखा कार्यालय में हस्तगत कराई जाए। माननीय कुलपति महोदय के निदेशानुसार उक्त तिथि की सीमा अपरिहार्य मानी जाए।
यह भी अनुरोध है कि संलग्न उक्त मानक प्रपत्र में विवरण की हार्ड कॉपी के साथ सॉफ्ट कॉपी भी अनिवार्यतः अकादमिक शाखा में हस्तगत करवाई जाए। आगामी PGRC के सफल आयोजन हेतु ससमय सहयोग की अपेक्षा सहित।