*ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय में होगा राष्ट्रीय युवा संसद कार्यक्रम 20 मार्च को*
भारत सरकार द्वारा मार्च 2025 में पूरे भारत में 300 जिलों में राष्ट्रीय युवा संसद का आयोजन किया जाना है। इसी कड़ी में ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में 20 मार्च को राष्ट्रीय युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन सुनिश्चित है। इसमें भाग लेने के लिए विद्यार्थियों एवं युवाओं का माई भारत पोर्टल पर पंजीकरण आवश्यक है। इसकी अंतिम तिथि 9 मार्च निर्धारित है।
पंजीकरण के पश्चात युवाओं (18 से 25 वर्ष) को ‘विकसित भारत का आपके लिए क्या अर्थ है विषय पर एक मिनट का वीडियो बना कर अपलोड करना है।
प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव ने बताया कि ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय में मधेपुरा एवं सुपौल दोनों जिलों का कार्यक्रम होना है। इसलिए सभी अंगीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों को पत्र प्रेषित कर इसकी सूचना दी गई है। पत्र में अनुरोध किया गया है कि राष्ट्रीय युवा संसद कार्यक्रम में भाग लेने हेतु युवाओं को प्रोत्साहित करने का कष्ट किया जाए।
दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि राष्ट्रीय युवा संसद युवाओं के लिए अपने विचारों एवं सुझावों को राष्ट्रीय स्तर पर साझा करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। यह आयोजन पहले जिला स्तर पर 20 मार्च को होगा। जिला युवा संसद में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को बिहार विधान सभा और पुनः भारत की संसद में जाकर अपने विचार रखने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा।