Search
Close this search box.

*ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय में होगा राष्ट्रीय युवा संसद कार्यक्रम*

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

*ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय में होगा राष्ट्रीय युवा संसद कार्यक्रम*

ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में मार्च-2025 में राष्ट्रीय युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय और महाविद्यालय के बीच राष्ट्रीय युवा संसद के आयोजन को लेकर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हो चुका है। शुक्रवार को महाविद्यालय द्वारा ज्ञापन की एक छायाप्रति नेहरू युवा केन्द्र के पदाधिकारी को भी हस्तगत कराया गया।

नेहरू युवा केन्द्र की उप निदेशक सह जिला युवा समन्वयक हुस्न जहां ने बताया कि भारत सरकार द्वारा मार्च 2025 में पूरे भारत में 300 जिलों में राष्ट्रीय युवा संसद का आयोजन किया जाना है। इसमें भाग लेने के लिए विद्यार्थियों एवं युवाओं का माई भारत पोर्टल पर पंजीकरण आवश्यक है।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव ने बताया कि ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय में इसमें मधेपुरा एवं सुपौल जिले का कार्यक्रम होना है। इसलिए शीघ्र ही दोनों जिलों के महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों तथा एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारियों की एक बैठक आयोजित की जाएगी।

दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि राष्ट्रीय युवा संसद युवाओं के लिए अपने विचारों एवं सुझावों को राष्ट्रीय स्तर पर साझा करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। यह आयोजन पहले जिला स्तर पर होगा। जिला में चयनित प्रतिभागियों को आगे राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रतिभागिता का अवसर मिलेगा।

READ MORE

मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद युवा संसद से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों की रिपोर्ट प्रमुखता से प्रकाशित। मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। प्रो. बी. एस. झा, माननीय कुलपति, बीएनएमयू, मधेपुरा और प्रो. कैलाश प्रसाद यादव, प्रधानाचार्य, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के प्रति बहुत-बहुत आभार।

मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। कीर्ति कुम्भ (स्मरण एवं संवाद) कार्यक्रम की रिपोर्ट प्रमुखता से प्रकाशित। उद्घाटनकर्ता सह मुख्य अतिथि प्रो. बी. एस. झा, माननीय कुलपति, बीएनएमयू, मधेपुरा और मुख्य वक्ता प्रो. विनय कुमार चौधरी, पूर्व अध्यक्ष, मानविकी संकाय, बीएनएमयू, मधेपुरा के प्रति बहुत-बहुत आभार।