Search
Close this search box.

जनसंख्या-नियंत्रण एवं महिला-स्वास्थ्य विषयक परिचर्चा 11 जुलाई, 2024 को 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

जनसंख्या-नियंत्रण एवं महिला-स्वास्थ्य विषयक परिचर्चा 11 जुलाई, 2024 को 
—–
ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा में विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर गुरुवार को जनसंख्या-नियंत्रण एवं महिला-स्वास्थ्य विषयक परिचर्चा का आयोजन किया गया है। यह कार्यक्रम बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, पटना द्वारा संचालित सेहत केंद्र एवं सामाजिक- सांस्कृतिक संस्था प्रांगण रंगमंच के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होगा।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में सुप्रसिद्ध महिला रोग विशेषज्ञ डा. पी. प्रियदर्शनी को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव एवं अतिथियों का स्वागत दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर करेंगे। कार्यक्रम का संचालन प्रांगण रंगमंच के संरक्षक डॉ. संजय परमार एवं धन्यवाद ज्ञापन मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. शंकर कुमार मिश्र करेंगे।

प्रधानाचार्य ने बताया कि कार्यक्रम महाविद्यालय के स्मार्ट क्लास रूम में अपराह्न 12:15 बजे से आयोजित होगा। उन्होंने सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों से कार्यक्रम में उपस्थित होने का अनुरोध किया है।

READ MORE

मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद युवा संसद से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों की रिपोर्ट प्रमुखता से प्रकाशित। मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। प्रो. बी. एस. झा, माननीय कुलपति, बीएनएमयू, मधेपुरा और प्रो. कैलाश प्रसाद यादव, प्रधानाचार्य, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के प्रति बहुत-बहुत आभार।

मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। कीर्ति कुम्भ (स्मरण एवं संवाद) कार्यक्रम की रिपोर्ट प्रमुखता से प्रकाशित। उद्घाटनकर्ता सह मुख्य अतिथि प्रो. बी. एस. झा, माननीय कुलपति, बीएनएमयू, मधेपुरा और मुख्य वक्ता प्रो. विनय कुमार चौधरी, पूर्व अध्यक्ष, मानविकी संकाय, बीएनएमयू, मधेपुरा के प्रति बहुत-बहुत आभार।