जनजातीय गौरव कार्यक्रम के तहत होंगे विभिन्न आयोजन
देश के महान स्वतंत्रता सेनानी और आदिवासी नेता भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में दिनांक 15 नवम्बर, 2024 से 15 नवम्बर, 2025 तक जनजातीय गौरव समारोह के रुप में मनाने का निर्णय लिया है। इस कड़ी में राष्ट्रीय इतिहास एवं संस्कृति में आदिवासी समुदायों के योगदान को याद करने तथा आने वाली पीढ़ियों को हमारी सांस्कृतिक विरासत एवं राष्ट्रीय गौरव की रक्षा के लिए प्रेरित करने हेतु बीएनएमयू, मधेपुरा अंतर्गत सभी अंगीभूत, संबद्ध एवं निजी महाविद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित करने की योजना है।
इस संबंध में क्षेत्रीय निदेशक विनय कुमार के पत्र के आलोक में कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुधांशु शेखर ने सभी महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों को पत्र प्रेषित किया गया है। पत्र में अनुरोध किया है कि अपने क्षेत्राधिकार अंतर्गत रासेयो इकाईयों को निदेशित करने का कष्ट किया जाए कि महान स्वतंत्रता सेनानी एवं आदिवासी नेता भगवान बिरसा मुंडा एवं अन्य आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन-दर्शन से प्रेरणा लेते हुए सवांद, परिचर्चा, व्याख्यान, कार्यशाला, सेमिनार, जागरुकता कार्यक्रम, रैली आदि का आयोजन सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने अनुरोध किया है कि कार्यक्रम से संबंधित प्रतिवेदन, फोटो तथा पेपर कटिंग माय भारत पोर्टल पर अपलोड कराया जाए और उसे इस कार्यालय के पर भी उपलब्ध कराने का कष्ट किया जाए।