Search
Close this search box.

गंगा मुक्ति आंदोलन का 43वां स्थापन दिवस

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

दिनांक -22.02.2025 को कहलगाँव, भागलपुर (बिहार) में गंगा मुक्ति आंदोलन के 43वें स्थापन दिवस के कार्यक्रम काली-घटा पर आयोजित हुआ। ये कार्यक्रम दो दिवसीय है। 22 और 23 फरवरी 2025। जानकर आश्चर्य होगा कि 43 वर्षों से ये आंदोलन लगतार अपने को सक्रिय रखे हुए है।

कहलगाँव, भागलपुर (बिहार) के कालीघाट पर गंगा किनारे जुटे बिहार, झारखंड, दिल्ली, कोलकाता के लोग यह संकल्प लिया हैं कि नदी, सागर, पहाड़, जंगल, पूरी धरती और हवा को ग़ुलाम बनाने और इसे विकृत करने की हर साज़िश का विरोध करेंगे। हम इनकी मुक्ति के लिए तथा मनुष्य और मनुष्य के बीच हर प्रकार के शोषण और ग़ैर बराबरी को मिटाने के लिए सक्रिय रहेंगे। समानता, सहयोग और स्नेह के आधार पर लोकतांत्रिक समाज के निर्माण के लिए हम लगातार कोशिश करते रहेंगे।“

READ MORE

मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद युवा संसद से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों की रिपोर्ट प्रमुखता से प्रकाशित। मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। प्रो. बी. एस. झा, माननीय कुलपति, बीएनएमयू, मधेपुरा और प्रो. कैलाश प्रसाद यादव, प्रधानाचार्य, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के प्रति बहुत-बहुत आभार।

मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। कीर्ति कुम्भ (स्मरण एवं संवाद) कार्यक्रम की रिपोर्ट प्रमुखता से प्रकाशित। उद्घाटनकर्ता सह मुख्य अतिथि प्रो. बी. एस. झा, माननीय कुलपति, बीएनएमयू, मधेपुरा और मुख्य वक्ता प्रो. विनय कुमार चौधरी, पूर्व अध्यक्ष, मानविकी संकाय, बीएनएमयू, मधेपुरा के प्रति बहुत-बहुत आभार।