दिनांक -22.02.2025 को कहलगाँव, भागलपुर (बिहार) में गंगा मुक्ति आंदोलन के 43वें स्थापन दिवस के कार्यक्रम काली-घटा पर आयोजित हुआ। ये कार्यक्रम दो दिवसीय है। 22 और 23 फरवरी 2025। जानकर आश्चर्य होगा कि 43 वर्षों से ये आंदोलन लगतार अपने को सक्रिय रखे हुए है।
कहलगाँव, भागलपुर (बिहार) के कालीघाट पर गंगा किनारे जुटे बिहार, झारखंड, दिल्ली, कोलकाता के लोग यह संकल्प लिया हैं कि नदी, सागर, पहाड़, जंगल, पूरी धरती और हवा को ग़ुलाम बनाने और इसे विकृत करने की हर साज़िश का विरोध करेंगे। हम इनकी मुक्ति के लिए तथा मनुष्य और मनुष्य के बीच हर प्रकार के शोषण और ग़ैर बराबरी को मिटाने के लिए सक्रिय रहेंगे। समानता, सहयोग और स्नेह के आधार पर लोकतांत्रिक समाज के निर्माण के लिए हम लगातार कोशिश करते रहेंगे।“