*कीर्ति कुम्भ का आयोजन 7 मार्च, 2025 को*
—-
ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में संस्थापक महामना श्री कीर्ति नारायण मंडल (1911-1997) की 28 वीं पुण्यतिथि पर आगामी 07 मार्च, 2025 को पू. 11:00 बजे से ‘कीर्ति-कुम्भ’ (स्मरण एवं संवाद) कार्यक्रम का आयोजन सुनिश्चित है। कार्यक्रम में उद्घाटनकर्ता सह मुख्य अतिथि के रूप में बीएनएमयू, मधेपुरा के कुलपति प्रो. बी. एस. झा की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव ने बताया कि कार्यक्रम के प्रारंभ में कुलपति एवं अन्य अतिथियों द्वारा महाविद्यालय के विज्ञान परिसर स्थित कीर्ति नारायण मंडल की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि की जाएगी। तदुपरांत स्मार्ट क्लास रूम में विधिवत उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
आयोजन सचिव डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि संवाद में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को विचार व्यक्त करने का अवसर मिलेगा। इसके मुख्य वक्ता मानविकी संकाय के पूर्व अध्यक्ष प्रो. विनय कुमार चौधरी होंगे।