Search
Close this search box.

कारगिल विजय दिवस पर परिचर्चा का आयोजन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

कारगिल विजय दिवस पर परिचर्चा का आयोजन

ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) एवं राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के संयुक्त तत्वावधान में कारगिल विजय दिवस पर परिचर्चा का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर विषय प्रवेश करते हुए एनसीसी पदाधिकारी ले. गुड्डु कुमार ने बताया कि भारत एवं पकिस्तान के बीच कई युद्ध हुए हैं। सभी युद्धों में हमारी जीत हुई है। लेकिन कारगिल युद्ध की जीत कुछ विशेष है।

मुख्य वक्ता राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुधांशु शेखर ने कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में भारत ने कारगिल में अपने शौर्य एवं पराक्रम का परिचय दिया। यह हमारे देश के आधुनिक इतिहास का एक गौरवपूर्ण अध्याय है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. रत्नदीप ने कहा कि कारगिल युद्ध के समय सभी देशवासियों ने एकजुटता का परिचय दिया था। हम एकजुट रहेंगे, तो कोई भी दुश्मन हमारी तरफ आंख उठाकर नहीं देख सकेगा।

इस अवसर पर माय भारत की उप निदेशक हुस्न जहां, बीसीए विभागाध्यक्ष के. के. भारती, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. रंजन कुमार, राजा कुमार, वाणी कुमारी, शिवम कुमार, प्रिया कुमारी, वंदना कुमारी, दिव्यज्योति कुमारी, सीमा कुमारी, रितु कुमारी, प्रिया विश्वास, प्रीति कुमारी, अभिनव अमन, अमित कुमार, सुशांत कुमार, गौरव कुमार, साक्षी प्रिया, हिमांशु कुमार, मुन्ना कुमार, अखिलेश कुमार, आदित्य रमन, अंकित कुमार, मो. अल्तमस, नीतीश कुमार, अभिषेक कुमार, मनीष कुमार, कौशल कुमार, सूरज कुमार, ज्ञानदीप कुमार, रौनक कुमार, राजा कुमार, शिवम कुमार, आदित्य कुमार, रवि कुमार, सत्यम कुमार, शिवम राज, मंगल राम, गुलशन कुमार, राजकुमार, सोनाली कुमारी, ईशा कुमारी, सुधीर कुमार, प्रेमचंद कुमार, अंकुर कुमार, गुड़िया कुमारी आदि उपस्थित थे।

READ MORE