Search
Close this search box.

कारगिल विजय दिवस पर कई कार्यक्रमों का आयोजन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

कारगिल विजय दिवस पर कई कार्यक्रमों का आयोजन

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार अंतर्गत संचालित मेरा युवा भारत, मधेपुरा के तत्वावधान में ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में कारगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए माय भारत की उप निदेशक हुस्न जहां ने कहा कि कारगिल विजय दिवस केवल एक युद्ध में मिली जीत का जश्न नहीं है, बल्कि यह हमारे सैनिकों के साहस, संकल्प एवं बलिदान को याद करने का दिन भी है। यह हमें सिखाता है कि राष्ट्र से बढ़कर कुछ भी नहीं है।

उन्होंने कहा कि हमें अपने सैनिकों पर गर्व है, जो हर पल हमारी सीमाओं की रक्षा करते हैं। उनके कारण ही हम चैन की नींद सो सकते हैं।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभारी प्रधानाचार्य रत्न दीप ने बताया कि सन् 1999 में भारतीय सेना ने लद्दाख में कारगिल की बर्फीली चोटियों पर लगभग तीन महीने तक पाकिस्तानी घुसपैठियों से युद्ध किया। फिर 26 जुलाई, 1999 को ऑपरेशन विजय की सफल परिणति की घोषणा की गई थी।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुधांशु शेखर ने कहा कि यह अवसर देश को अपने सैनिकों के अद्वितीय साहस और वीरता की याद दिलाता है, जिन्होंने देश को गौरव रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी।

इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत में शहीदों के चित्र पर पुष्पांजलि के साथ हुई। तदुपरांत कारगिल विजय दिवस पर एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें वाणी कुमारी प्रथम, शिवम कुमार द्वितीय एवं प्रिय कुमारी तृतीय स्थान पर रहे। सभी को पुरस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम के अंत में नारे लगाते हुए रैली निकाली गई और कारगिल शहीदों की याद में पौधारोपण किया गया।

इस अवसर पर एनसीसी पदाधिकारी ले. गुड्डु कुमार, बीसीए विभागाध्यक्ष के. के. भारती, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. रंजन कुमार, राजा कुमार आदि उपस्थित थे

READ MORE