लहरें
ठंडी ठंडी लहरें,
छू कर पैरों को जाती लहरें
आती लहरें जाती लहरें
लाती कुछ ले जातीं लहरें
बलखातीं इठलातीं लहरें
क्या कह जातीं हमसे लहरें
चलते रहना, कभी न थमना
मस्ती में बहना, कह जातीं लहरें
मन की लहरें या लहरों में मन है
जल में लहरें या लहरों में जल है।
अंजलि आहूजा
आहूजा भवन, कमलेश्वर रोड
श्रीनगर गढ़वाल, उत्तराखंड
पिन-246174
(बीएनएमयू संवाद के लिए आपकी रचनाएं एवं विचार सादर आमंत्रित हैं। आप हमें अपना आलेख, कहानी, कविताएं आदि भेज सकते हैं।
संपर्क वाट्सएप -9934629245)