*ऑनलाइन बैठक आयोजित*
राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) एनएसएस के क्षेत्रीय निदेशक विनय कुमार की अध्यक्षता में एक ऑनलाइन बैठक का आयोजन किया गया। इसमें निदेशक ने बताया कि उपसचिव, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार से प्राप्त पत्र के आलोक में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर 12 अगस्त, 2025 विकसित भारत युवा संवाद के उदघाटन कार्यक्रम का आयोजन होना है। इसके दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा संबोधन का लाइव पूरे भारत में सम्प्रसारण की जाएगी। प्रधानमंत्री के लाइव का सम्प्रसारण सभी महाविद्यालयों में स्वयंसेवक तथा अन्य विद्यार्थियों को दिखाने का अनिवार्य है।
इस अवसर पर बिहार एवं झारखंड के विभिन्न विश्वविद्यालयों के कार्यक्रम समन्वयक उपस्थित थे। बीएनएमयू, मधेपुरा के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि बीएनएमयू, मधेपुरा में 12 अगस्त को कुलपति प्रो. बी. एस. झा की अध्यक्षता में युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसमें सामाजिक विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो. कैलाश प्रसाद यादव, कुलसचिव प्रो. अशोक कुमार ठाकुर एवं निदेशक (आईक्यूएसी) प्रो. नरेश कुमार सिहित कई पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।
उन्होंने बताया कि कुलपति के निदेशानुसार सभी महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों को पत्र प्रेषित कर अपने-अपने महाविद्यालय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन का लाइव प्रसारण करने का अनुरोध किया गया है। तदनुसार सभी महाविद्यालयों में भी यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।