Search
Close this search box.

एनएसएस का होगा अलग खाता

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

एनएसएस का होगा अलग खाता

 

बिहार सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा 3 जनवरी, 2024 को जारी पत्र ज्ञापांक-55 द्वारा विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों में केवल दो ही बैंक खाते संचालित करने का निदेश दिया गया था। लेकिन विश्वविद्यालयों द्वारा बैठकों में इस ओर ध्यान आकृष्ट किया गया है कि राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) कार्यक्रम के तहत प्राप्त होनेवाली राशि को अलग खाते में रखने की बाध्यता है।

इस परिस्थिति में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशक विनय कुमार के पत्र के आलोक में एनएसएस कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु अलग से एक जीरो बैलेंस सब्सिडियरी खाता (चालू खाता) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में रखने पर सहमति दी गई है। शिक्षा विभाग के संदर्भित पत्र को इस हद तक संशोधित कर दिया गया है। शिक्षा विभाग के सचिव अजय यादव ने सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति को पत्र प्रेषित कर इसकी सूचना दी है। एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुधांशु शेखर ने इसके लिए शिक्षा विभाग के सचिव एवं सभी पदाधिकारियों तथा एनएसएस के क्षेत्रीय निदेशक के प्रति आभार व्यक्त किया है।

READ MORE