अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद्, मधेपुरा द्वारा 26 जुलाई, 2024 (शनिवार) को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के मुक्ताकाश मंच पर एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन सुनिश्चित है। इस अवसर पर राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित कलाकारों द्वारा देशभक्ति गीत-संगीत एवं नृत्य की प्रस्तुति होगी और शहीदों के परिजनों को सम्मानित भी किया जाएगा।