Search
Close this search box.

एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत पौधारोपण

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

*एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत पौधारोपण*

 

ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में बुधवार बैचलर ऑफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए) विभाग तथा राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) एवं राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के संयुक्त तत्वावधान में एक एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया गया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव ने कहा इस अभियान की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक वर्ष पूर्व 5 जून, 2024 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर की थी। इसके माध्यम से वृक्षों की संख्या बढ़ाने और लोगों को वृक्षारोपण के प्रति जागरूक करने की दिशा में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। इसके कारण देश में वृक्षों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है और पर्यावरण-प्रदूषण कम करने में मदद मिली है।

 

राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुधांशु शेखर ने कहा कि भारतीय संस्कृति में माँ का स्थान सर्वोपरि है। माँ हमें जन्म देती हैं और जन्म से पूर्व एवं जन्मोपरांत भी हमारा पोषण करती हैं। ऐसे में माँ के नाम से पौधारोपण करना अत्यंत ही सराहनीय कार्य है।

 

सिंडिकेट सदस्य कैप्टन गौतम कुमार ने कहा कि पौधारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण जैसे कार्यक्रमों में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने की जरूरत है।

 

एनसीसी पदाधिकारी ले. गुड्डु कुमार ने कहा कि केवल पेड़ लगाना ही नहीं, बल्कि उनकी देखभाल भी करनी है।

 

इस अवसर पर बीसीए विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर असीम आनंद, कुंदन कुमार सिंह एवं नीतीश कुमार, प्रधान सहायक नारायण ठाकुर, बी. एड. विभाग के कम्प्यूटर ऑपरेटर विवेकानंद, कार्यालय सहायक रणवीर कुमार, बीबीए विभाग के सहायक रूपेश कुमार, राजदीप, विभूति कुमार, अशोक मुखिया, मोती कुमार, सुनील कुमार आदि उपस्थित थे।

 

18 जून, 2025

READ MORE

त्रिदिवसीय माय भारत लीडरशिप प्रशिक्षण की शुरुआत* प्रतिभाओं का खजाना है कोसी : कुलपति – _मधेपुरा के विभिन्न प्रखंडों से 35 प्रतिभागी ले रहे हैं सॉफ्ट स्किल्स की ट्रेनिंग_ – _हार्टफुलनेस योग और मेडिटेशन पर विशेष सत्र आयोजित_

[the_ad id="32069"]

READ MORE

त्रिदिवसीय माय भारत लीडरशिप प्रशिक्षण की शुरुआत* प्रतिभाओं का खजाना है कोसी : कुलपति – _मधेपुरा के विभिन्न प्रखंडों से 35 प्रतिभागी ले रहे हैं सॉफ्ट स्किल्स की ट्रेनिंग_ – _हार्टफुलनेस योग और मेडिटेशन पर विशेष सत्र आयोजित_