*अभाविप ने किया नव दायित्वधारी कार्यकर्ताओं का सम्मान*
मधेपुरा जिले के सात कार्यकर्ताओं को मिला नया दायित्व
—–
*संगठन को आगे बढ़ाने में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं*
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (अभाविप) विश्व का सबसे बड़ा छात्र-संगठन है। यह संगठन ज्ञान, शील एवं एकता के मंत्र को केंद्र में रखकर कार्य करता है। सभी नए दायित्वधारियों से अपेक्षा है कि वे संगठन को आगे बढ़ाने में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएंगे।
यह बात विश्वविद्यालय प्रमुख प्रो. ललन प्रसाद अद्री ने कही। वे मधेपुरा नगर इकाई के तत्वावधान में रविवार को ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय में नव दायित्वधारी कार्यकर्ताओं के सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे।
उन्होंने बताया कि 29 से 31 दिसंबर, 2024 को उत्तर बिहार प्रांत का 66वां अधिवेशन संपन्न हुआ। इसमें मधेपुरा जिले के सात कार्यकर्ताओं को वर्ष 2025 के लिए नया दायित्व मिला है। इनमें प्रदेश सहमंत्री समीक्षा यदुवंशी, प्रांत राज्य विश्विद्यालय सहसंयोजक अमोद आनंद, प्रांत शोध सह प्रमुख डॉ. रंजन कुमार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नीतीश सिंह यादव, डॉ. उपेंद्र प्रसाद यादव, संजीव आनंद एवं मेघा कुमारी के नाम शामिल हैं।
*राष्ट्र सर्वोपरि की भावना को बढ़ावा दें*
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नगर अध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर ने कहा कि छात्र-शक्ति ही राष्ट्र-शक्ति होती है। छात्र-युवा पर ही राष्ट्र के नवनिर्माण एवं विकास की जिम्मेदारी है। अतः सभी नए दायित्वधारी युवाओं में राष्ट्र सर्वोपरि की भावना को बढ़ावा देने के लिए कार्य करेंगे।
नगर उपाध्यक्ष सह परीक्षा नियंत्रक डॉ. शंकर कुमार मिश्र ने कहा कि अभाविप का राष्ट्रीय एवं प्रांतीय अधिवेशन नियमित रूप से आयोजित किया जाता है। आने वाले दिनों में मधेपुरा में भी प्रांतीय अधिवेशन आयोजित करने का प्रयास किया जाएगा। इस दिशा में सभी नव दायित्वधारी कार्यकर्ताओं से उम्मीदें हैं।
*नए छात्र-छात्राओं को जोड़ने की होगी कोशिश*
कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रांत शोध सह प्रमुख डॉ. रंजन कुमार ने कहा कि आने वाले दिनों में युवाओं के बीच परिषद् की गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा और संगठन में नए छात्र- छात्राओं को जोड़ने की कोशिश की जाएगी। इसके साथ ही विभिन्न इकाइयों का पुनर्गठन भी किया जाएगा।
विषय प्रवेश करते हुए विभाग संयोजक सौरभ यादव ने कहा कि आने वाले दिनों में प्रांत अधिवेशन में लिए गए निर्णयों को लागू करने हेतु संघर्ष तेज किया जाएगा। इसमें परिषद् से जुड़े सभी नए एवं पुराने कार्यकर्ताओं से सक्रिय सहयोग की अपेक्षा है।
*युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन 12 जनवरी को*
धन्यवाद ज्ञापन करते हुए नगर मंत्री अंकित आनंद ने बताया कि 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती सह राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर परिषद् द्वारा युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसमें विकसित भारत के निर्माण में युवाओं की भूमिका पर विशेष रूप से चर्चा होगी।
कार्यक्रम के प्रारंभ में सबों ने सामूहिक रूप से परिषद् गीत का गायन किया। तदुपरांत सभी उपस्थित नव दायित्वधारी कार्यकर्ताओं को अंगवस्त्रम् भेंटकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ कार्यकर्ता राजू सनातन, अजय कुमार, अंशु राज, शोधार्थी सौरभ कुमार चौहान आदि उपस्थित थे।