अभाविप द्वारा आयोजित स्वामी विवेकानंद जयंती सप्ताह का समापन। पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र वितरित।
विवेकानंद के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाएं : परीक्षा नियंत्रक
विवेकानंद ने देखा था विकसित भारत का सपना : प्रांत उपाध्यक्ष

मधेपुरा। स्वामी विवेकानंद जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस सप्ताह के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप), सहरसा द्वारा गुरूवार को एक स्थानीय विवाह भवन में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य रूप से गत दिनों शहर के विभिन्न संस्थानों में आयोजित प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, बीएनएमयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ. शंकर कुमार मिश्र ने कहा कि स्वामी विवेकानंद युवाओं के आदर्श और प्रेरणास्रोत हैं। युवा उनके विचारों को आत्मसात करें और उसे जन-जन तक पहुंचाएं।

*युवाओं के ऊपर है विकसित भारत बनाने की जिम्मेदारी*
इस अवसर पर मुख्य वक्ता अभाविप के प्रांत उपाध्यक्ष सह बीएनएमयू के एनएसएस पदाधिकारी डॉ. सुधांशु शेखर ने कहा कि अभाविप ज्ञान, शील एवं एकता के मूलमंत्र के साथ राष्ट्रहित को समर्पित दुनिया का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। इसके माध्यम से विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन का उद्देश्य युवाओं की रचनात्मक क्षमता का विकास करना और उन्हें राष्ट्र-निर्माण के कार्यों से जोड़ना है।

उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद भारत को समृद्ध, सशक्त एवं विकसित बनाना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने सभी भारतीयों एवं खासकर युवाओं को उसकी वास्तविक शक्ति का एहसास दिलाया। आज फिर से भारत के युवाओं के ऊपर देश को विकसित बनाने की जिम्मेदारी आई है। युवाओं को अपने अंदर छिपी असीमित शक्ति को जगाने और उस शक्ति को जन-कल्याण में लगाने की जरूरत है।

नगर मंत्री रोशन कामत ने कहा कि कार्यक्रम का मूल उद्देश्य युवा पीढ़ी को स्वामी विवेकानंद के राष्ट्रवादी, आत्मबल से परिपूर्ण और युवाओं को जागृत करने वाले विचारों से जोड़ना था। इससे युवा आत्मविश्वासी, कर्तव्यनिष्ठ बनेंगे और वे सदैव राष्ट्रसेवा के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे।

*युवाओं के समग्र विकास के लिए कार्य करता है अभाविप*
अतिथियों का स्वागत करते हुए
प्रदेश कार्यसमिति के विशेष आमंत्रित सदस्य मोनू झा ने कहा कि अभाविप स्वामी विवेकानंद को प्रेरणास्रोत मानने वाला एक राष्ट्रवादी संगठन है। यह विभिन्न आंदोलनात्मक एवं रचनात्मक कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं के समग्र विकास के लिए कार्य करता है। इसके कार्यकर्ता अपनी वैचारिक दृढ़ता के साथ समाज एवं राष्ट्र के लिए समर्पित रहते हैं।

*राष्ट्रहित में अपना योगदान*
धन्यवाद ज्ञापन करते हुए विभाग सह संयोजक जयंत जोशी ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का एकमात्र ऐसा छात्र संगठन है जो व्यक्ति निर्माण के माध्यम से राष्ट्र पुनर्निर्माण के उद्देश्य पूर्ति की संकल्पना करता है। आज समाज के कई क्षेत्र के युवा ऐसे हैं, जो विद्यार्थी परिषद में रहकर कार्य पद्धति सीख कर अलग-अलग क्षेत्र में सफल हो रहे हैं और राष्ट्रहित में अपना योगदान दे रहे हैं।

कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी उपस्थित लोगों ने माता सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित की। सभी मंचस्थ अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथियों को अंगवस्त्रम्, पाग एवं स्मृति-चिह्न भेंटकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन रितेश मिश्र ने किया।

इस अवसर पर जिला संयोजक शिवम आनंद , प्रदेश कार्यकारणी सदस्य सोनू मिश्र , नगर सह मंत्री गणेश यादव, रोहन, कुमार, जनक जी, अनन्या कुमारी, दिव्या कुमारी, सारिका सिंह, वैष्णवी सिंह, संघ के छात्र महाविद्यालय प्रमुख ज्ञानु ज्ञानेश्वर सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

*सफल प्रतिभागी पुरस्कृत*
मालूम हो कि राष्ट्रीय युवा सप्ताह में अभाविप ने शहर के राजेंद्र मिश्र विद्यालय में भाषण प्रतियोगिता,रमेश झा महिला महाविद्यालय में चित्रकारी प्रतियोगिता, यातायात जागरूकता जैसे कार्यक्रम किए थे। पुरस्कार वितरण समारोह में इन सभी प्रतियोगियों के सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र एवं मेडल और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कार स्वरूप शिल्ड प्रदान किया गया।

भाषण प्रतियोगिता में सचिन प्रियदर्शी प्रथम, आदित्य कुमार, द्वितीय एवं गौतम कुमार तृतीय स्थान पर रहे। चित्रकारी प्रतियोगिता अंडर 15 में कौशल तुलस्यान प्रथम, सुदीक्षा राज द्वितीय एवं आरुषि आर्य तृतीय और चित्रकारी ओपन प्रतियोगिता में दीपिका कुमारी प्रथम, जूही कुमारी गुप्ता द्वितीय एवं ईशा कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।














