Search
Close this search box.

अंतर महाविद्यालय साहित्यिक (लिटरेरी) प्रतियोगिता का आयोजन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के उत्तरी परिसर (शैक्षणिक परिसर) में बुधवार को अंतर महाविद्यालय साहित्यिक (लिटरेरी) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मानविकी संकाय के डीन प्रो. राजीव कुमार मल्लिक ने की।
पुस्तकालय सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन कुलसचिव प्रो. अशोक कुमार ठाकुर, प्रॉक्टर डॉ.इम्तियाज़ अंजुम और क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद् के निदेशक डॉ.मो. अबुल फज़ल ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर कुलसचिव प्रो. अशोक कुमार ठाकुर ने कहा कि प्रतियोगिता में हिस्सा लेना महत्वपूर्ण है। मेरी नजर में सभी विजेता हैं।

जानकारी देते हुए क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद् के उप निदेशक डॉ. जैनेन्द्र कुमार ने बताया कि पूरी प्रतियोगिता एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी (एआईयू) के नियमानुसार संचालित हुई। प्रतियोगिता में कुल दस महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता तीन विधाओं में आयोजित हुई। भाषण, वाद-विवाद और क्विज।

साहित्यिक प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका की अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. विश्वनाथ बिबेका, हिंदी विभाग के अध्यक्ष डॉ. दीपक कुमार गुप्ता और उर्दू विभाग के अध्यक्ष डॉ. मो. एहसान, डॉ. मयंक भार्गव और डॉ. कुमार सौरभ ने निभाई। कार्यक्रम का संचालन डॉ. के.एम. ठाकुर ‘चुन्नू’ ने किया।

*भाषण प्रतियोगिता*
विषय- भारत का अतीत, वर्तमान और भविष्य
प्रथम- सूरज कुमार (बी.एस.एस कॉलेज, सुपौल), द्वितीय- पूजा कुमारी (आर.एम. कॉलेज, सहरसा), तृतीय- उर्वशी कुमारी ( एच.एस.कॉलेज, उदाकिशुनगंज)
*वाद-विवाद*
विषय- सोशल मीडिया के प्रभाव से युवा पीढ़ी अधिक रचनात्मक हो रही है।
*पक्ष* में प्रथम- सूरज कुमार (बी.एस.एस कॉलेज, सुपौल), द्वितीय- गुरप्रीत कौर (आर.एम. कॉलेज, सहरसा), तृतीय- जरीन नूर (यू.वी.के. कॉलेज, कड़ामा)
*विपक्ष* में प्रथम शाहीन जहाँ (पी.एस.कॉलेज, मधेपुरा), द्वितीय- पूजा कुमारी (आर.एम. कॉलेज, सहरसा), तृतीय- शुभम कुमार (पी.जी.सेंटर, सहरसा)
*क्विज*
प्रथम- आर.एम. कॉलेज, सहरसा (गुरप्रीत कौर, कुमार कमल नयन और विपिन कुमार)
द्वितीय- हिंदी विभाग, मधेपुरा ( दिव्यांशु मयंक, रिंकी कुमारी, स्मृति कुमारी)
तृतीय- पी.एस.कॉलेज, मधेपुरा (भवेश कुमार सौरभ कुमार और आनंद कुमार)

इस अवसर पर आइक्यूएसी निदेशक प्रो. नरेश कुमार, वित्त पदाधिकारी डॉ. सुनील कुमार, डॉ. प्रफुल्ल कुमार, डॉ. रोशन कुमार यादव, डॉ. सोनिया सोनकर, डॉ. विनय कुमार विश्वकर्मा, डॉ. लता अत्रे, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. विभीषण कुमार, प्रमेश, प्रिंस इत्यादि उपस्थित थे।

READ MORE