*संकायाध्यक्ष बने डॉ. कैलाश प्रसाद यादव*
—-
ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव ने मंगलवार को कुलसचिव कार्यालय पहुंचकर बीएनएमयू, मधेपुरा के संकायाध्यक्ष (सामाजिक विज्ञान संकाय) के रूप में योगदान दिया। उनकी नियुक्ति विहित प्रावधानानुसार दो वर्षों के लिए की गई है।
इस अवसर पर निवर्तमान संकायाध्यक्ष प्रो. अशोक कुमार, कुलसचिव प्रो. विपीन कुमार राय, मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. एम. आई. रहमान, डॉ. मिथिलेश कुमार अरिमर्दन, डॉ. सुधांशु शेखर,ज्ञडॉ. शंकर कुमार मिश्र, डॉ. आनंद कुमार सिंह, डॉ. विवेक कुमार, डॉ. अशोक कुमार अकेला आदि उपस्थित थे।
*नवनियुक्त संकायाध्यक्ष ने की कुलपति से शिष्टाचार भेंट*
नवनियुक्त संकायाध्यक्ष प्रो. कैलाश प्रसाद यादव ने योगदानोपरांत कुलपति प्रो. बी. एस. झा से उनके कार्यकाल कक्ष जाकर शिष्टाचार भेंट कीं। इस मौके पर कुलपति ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और नियम-परिनियम के अनुरूप कार्य करने का निदेश दिया। प्रो. यादव ने नए दायित्व के लिए कुलपति के प्रति आभार व्यक्त किया और उन्हें यह विश्वास दिलाया कि वे उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरने की हरसंभव कोशिश करेंगे।