SUBSCRIBE NOW

FOLLOW US

Search
Close this search box.

“बाल अधिकार संरक्षण सप्ताह” का आज भव्य समापन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा सम्पूर्ण बिहार में आयोजित “बाल अधिकार संरक्षण सप्ताह” का आज भव्य समापन हुआ। इस अवसर पर आयोग के प्रांगण में आयोजित मुख्य समारोह में विभिन्न जिलों, स्कूलों एवं संस्थानों से चयनित विशिष्ट प्रतिभा के धनी बच्चों को पुरस्कृत किया गया।

मुझे प्रसन्नता है कि इसी वर्ष से आयोग के राज्यस्तरीय पुरस्कारों की शुरुआत हुई, जिसमें सुश्री दिव्यांशा रंजन (किशनंगज) ने प्रथम, श्री आकाश कुमार (जहानाबाद) ने द्वितीय तथा सुश्री आरजू कुमारी (भोजपुर) ने तृतीय पुरस्कार हासिल किया। बताना चाहूँगा कि सुश्री दिव्यांशा रंजन किक बॉक्सिंग में राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक तथा ताइक्वांडो में राज्य स्तर पर कांस्य पदक विजेता हैं। श्री आकाश कुमार नेशनल डांस चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता रहे हैं। वहीं, सुश्री आरजू कुमारी मैट्रिक परीक्षा में भोजपुर जिला की टॉपर रही हैं। इनके अतिरिक्त समस्तीपुर जिला से क्रिकेट के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले तथा आईपीएल के लिए चयनित होने वाले 13 वर्षीय श्री वैभव सूर्यवंशी को विशिष्ट पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

 

“बाल अधिकार संरक्षण सप्ताह” के सफल आयोजन में सहयोग के लिए बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, पंचायती राज विभाग सहित सभी जिलों के जिला पदाधिकारियों, जिला शिक्षा पदाधिकारियों, डीपीआरओ, डीपीओ (आईसीडीस), एडीसीपी, सीपीओ सहित आयोग के सभी सदस्यों एवं पदाधिकारियों को ह्रदय से धन्यवाद देता हूँ। बच्चे ही हमारे समाज, राज्य और देश के भविष्य हैं। आयोग उनके जीवन में नई रोशनी और ऊर्जा भरने की कोशिश में सदैव जुटा रहेगा – अनवरत, अविराम।

-बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉ. अमरदीप के फेसबुक वॉल से।

READ MORE

[the_ad id="32069"]

READ MORE

राज्यपाल-सह-कुलाधिपति ने पटना वीमेंस कॉलेज के वेरोनिका हॉल में आयोजित पटना विश्वविद्यालय के वार्षिक दीक्षांत समारोह में 47 शोधार्थियों को पीएच. डी. की उपाधि तथा 43 छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक प्रदान किया।