Search
Close this search box.

डॉ. राकेश कुमार बने परीक्षा नियंत्रक।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

डॉ. राकेश कुमार बने परीक्षा नियंत्रक

——–

ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार ने सोमवार को महाविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक बनाया गया है और अर्थशास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. कुमार गौरव को सहायक परीक्षा नियंत्रक की जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ ही उर्दू विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. शहरयार अहमद एवं दर्शनशास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. मनोज कुमार ठाकुर को परीक्षा नियंत्रक का सहयोग करने के लिए अधिकृत किया गया है।

सोमवार को परीक्षा नियंत्रक सहित चारों पदाधिकारियों ने प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव के समक्ष अपना योगदान दिया।

प्रधानाचार्य ने बताया कि डॉ. राकेश ने को महाविद्यालय में बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग की अनुशंसा के आलोक में 3 सितंबर, 2024 को योगदान दिया है। इसके पूर्व ये 18 नवंबर, 2019 से अतिथि व्याख्याता के रूप में कार्यरत थे।

उन्होंने बताया कि डॉ. राकेश ने तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय, भागलपुर से मनोविज्ञान विषय में स्नातकोत्तर (2010) एवं पीएचडी (2015) की उपाधि प्राप्त की है। इसके अलावा पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान से भी स्नातकोत्तर (2017) डिग्री प्राप्त हैं।

इस अवसर पर निवर्तमान परीक्षा नियंत्रक सह अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ. मिथिलेश कुमार अरिमर्दन, बीएनएमयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ. शंकर कुमार मिश्र, दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर, गणित विभागाध्यक्ष ले. गुड्डु कुमार, सुनील कुमार, गणेशचंद्र सेन, तमन्ना, निधि आदि उपस्थित थे।

READ MORE

भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद्, नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित दिनाँक 2 से 12 फरवरी, 2025 तक भोगीलाल लहेरचंद इंस्टीट्यूट ऑफ इंडोलॉजी, दिल्ली में “जैन परम्परा में सर्वमान्य ग्रन्थ-तत्त्वार्थसूत्र” विषयक दस दिवसीय कार्यशाला का सुभारम्भ।

[the_ad id="32069"]

READ MORE

भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद्, नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित दिनाँक 2 से 12 फरवरी, 2025 तक भोगीलाल लहेरचंद इंस्टीट्यूट ऑफ इंडोलॉजी, दिल्ली में “जैन परम्परा में सर्वमान्य ग्रन्थ-तत्त्वार्थसूत्र” विषयक दस दिवसीय कार्यशाला का सुभारम्भ।