*गणतंत्र दिवस समारोह रविवार को*
ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में 26 जनवरी, 2025 (रविवार) को 76वां गणतंत्र दिवस समारोह पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस निमित्त समारोह आयोजन समिति की एक आवश्यक बैठक प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से समारोह की तैयारियों की समीक्षा की गई और विभिन्न सदस्यों के बीच कार्यों का बंटवारा किया गया।
इस अवसर पर अर्थपाल डॉ. मिथिलेश कुमार अरिमर्दन ने बताया कि महाविद्यालय परिसर में प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव के कर कमलों से पू. 8 : 30 बजे झंडोत्तोलन कार्यक्रम संपन्न होगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में भाग लेने के लिए महाविद्यालय के सभी पूर्व प्रधानाचार्यों, सभी पूर्व शिक्षकों सहित विश्वविद्यालय एवं समाज के गणमान्य लोगों को भी आमंत्रित किया जा रहा है।
बैठक में दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर, गणित विभागाध्यक्ष ले. गुड्डु कुमार, प्रधान सहायक नारायण ठाकुर, लेखापाल डॉ. अशोक कुमार अकेला आदि उपस्थित थे।