Search
Close this search box.

एनएसएस स्वयंसेवकों और युवाओं के लिए वेबिनार आयोजित।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

*एनएसएस स्वयंसेवकों और युवाओं के लिए वेबिनार आयोजित*

 

एनएसएस स्वयंसेवकों और युवाओं के लिए गुरुवार को राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया है। इसके मुख्य वक्ता

फारमासिटिक्ल एंड मेडिकल डिवाइस ब्यूरो ऑफ इंडिया के सीईओ रवि दाधीच (आईएएस) थे। उन्होंने मुख्य रूप से सस्ती स्वास्थ्य सेवाओं तथा सैनिटरी पैड योजना की जानकारी दी और युवाओं को स्वास्थ्य दूत के रूप में कार्य करने हेतु प्रेरित किया।

 

वेबिनार में कुलपति प्रो. बी. एस. झा के निदेशानुसार राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के समन्वयक डॉ. सुधांशु शेखर सहित विभिन्न महाविद्यालयों के कार्यक्रम पदाधिकारी एवं स्वयंसेवकों ने भाग लिया।

डॉ. शेखर ने बताया कि विश्वविद्यालय स्तर पर भी वेबिनार में प्राप्त दिशा-निर्देशों के आलोक में विश्वविद्यालय और सभी महाविद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा इस विषय पर विश्वविद्यालय स्तर पर भी ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

READ MORE

मेरे अभिन्न मित्र डॉ. मिथिलेश कुमार सहित राजनीति विज्ञान विषय के सभी नव चयनित असिस्टेंट प्रोफेसरों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। -सुधांशु शेखर, सचिव, शिक्षक संघ, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा