Search
Close this search box.

ICPR भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद् शैक्षणिक केंद्र लखनऊ द्वारा ऑनलाइन व्याख्यान का आयोजन 25 अगस्त, 2021

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद् शैक्षणिक केंद्र लखनऊ द्वारा ऑनलाइन व्याख्यान का आयोजन दिनांक 25. 08. 2021 समय सुबह 11 : 00 बजे सुबह रखा गया है। स्वागत उदबोधन प्रो. सच्चिदानंद मिश्र, सदस्य सचिव, भा. दा. अ. परिषद् और विषय प्रवर्तन डॉ. पूजा व्यास, निदेशक, शैक्षणिक/ निदेशक शोध और योजना, भा. दा. अ. परिषद् के द्वारा किया जाएगा। मुख्य वक्ता प्रो. जनक एम दवे, निदेशक, अक्षरधाम, नई दिल्ली है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रो. एस. आर. भट्ट, पूर्व अध्यक्ष, भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली है। अध्यक्षीय उद्धबोधन, प्रो. आर. सी. सिन्हा, अध्यक्ष, भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली है। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. जयशंकर सिंह, वरिष्ठ सलाहकार, शैक्षणिक केंद्र लखनऊ हैं।

विषय-“The Evolutionary way of Life- Hinduism”।

आप इस व्याख्यान में सादर आमंत्रित हैं।
निवेदक- डॉ. जयशंकर सिंह, वरिष्ठ सलाहकार, भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद्, शैक्षणिक केंद्र, लखनऊ, उत्तर प्रदेश।

इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक भी दिया गया है।

प्रतिभागियों से अनुरोध है कि रजिस्ट्रेशन कर और कार्यक्रम भाग लेकर के ई- सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते है।                                गूगल मिट लिंक- https://meet.google.com/kcc-jikq-msn
यूट्यूब लिंक- https://youtu.be/YmSXQXE1LIY

READ MORE

मेरे अभिन्न मित्र डॉ. मिथिलेश कुमार सहित राजनीति विज्ञान विषय के सभी नव चयनित असिस्टेंट प्रोफेसरों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। -सुधांशु शेखर, सचिव, शिक्षक संघ, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा