Search
Close this search box.

BNMU . T. P. COLLEGE, Madhepura, Bihar #अत्यावश्यक सूचना

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

https://forms.gle/tnxMQ6x8Yt6BPmxh7

*T. P. COLLEGE*

Madhepura, Bihar

*अत्यावश्यक सूचना*

1. फार्म को भरकर भी आप राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस), ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा का सदस्य बन सकते हैं और हमारे कार्यक्रमों से जुड़ सकते हैं।
2. यदि आपने दिसंबर 2020 में आयोजित सात दिवसीय शिविर में भाग लिया था, तो यह फार्म अवश्य भरें। जिन्होंने शिविर से संबंधित सर्वेक्षण फार्म जमा कराया था, उन सबों को प्रमाण-पत्र दिया गया है। यदि कोई बचे हैं, तो मणीष जी से संपर्क कीजिए।
3. “गाँधी चले विद्यार्थियों की ओर …” के सभी प्रतिभागियों का प्रमाण-पत्र और पुरस्कार आ गया है। जल्द ही इसे एक समारोह आयोजित कर वितरित किया जाएगा। सभी प्रतिभागी यह फार्म भरें।


4. एनसीसी के वर्तमान कैडेट्स एनएसएस स्वयंसेवक नहीं हो सकते हैं। लेकिन एनसीसी कैडेट्स भी सभी कार्यक्रमों एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग ले सकते हैं। उन्हें भी प्रणाम-पत्र और पुरस्कार मिलेगा।


5. विशेष जानकारी के लिए-        Subscribe-YouTube.com/bnmusamvad
Like- Facebook.com/bnmusamvad
Visit- www.bnmusamvad.com
Join-
https://forms.gle/tnxMQ6x8Yt6BPmxh7

#SudhanshuShekhar
#सुधांशुशेखर

READ MORE

मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद युवा संसद से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों की रिपोर्ट प्रमुखता से प्रकाशित। मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। प्रो. बी. एस. झा, माननीय कुलपति, बीएनएमयू, मधेपुरा और प्रो. कैलाश प्रसाद यादव, प्रधानाचार्य, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के प्रति बहुत-बहुत आभार।

मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। कीर्ति कुम्भ (स्मरण एवं संवाद) कार्यक्रम की रिपोर्ट प्रमुखता से प्रकाशित। उद्घाटनकर्ता सह मुख्य अतिथि प्रो. बी. एस. झा, माननीय कुलपति, बीएनएमयू, मधेपुरा और मुख्य वक्ता प्रो. विनय कुमार चौधरी, पूर्व अध्यक्ष, मानविकी संकाय, बीएनएमयू, मधेपुरा के प्रति बहुत-बहुत आभार।