BNMU सभी पदाधिकारियों की बैठक आयोजित।

सभी पदाधिकारियों की बैठक आयोजित

भू. ना. मंडल विश्वविद्यालय, लालूनगर, मधेपुरा के सभी पदाधिकारियों की एक आवश्यक बैठक कुलपति कार्यालय कक्ष में कुलपति प्रो. विमलेन्दु शेखर झा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

 

बैठक में कुलपति ने कहा कि वे सभी कार्य नियम- परिनियम के अनुरूप समयबद्ध रूप में करने की हरसंभव कोशिश करेंगे। इसमें सभी पदाधिकारियों, संकायाध्यक्षों विभागाध्यक्षों, प्रधानाचार्यों, शिक्षकों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों का सहयोग अपेक्षित है।

 

कुलपति ने कहा कि राजभवन, सरकार एवं समाज को विश्वविद्यालय से काफी अपेक्षाएं हैं। हमें उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरने की जरूरत है। इसके लिए टीम वर्क करना है। सकारात्मक रहें।

 

कुलपति ने कहा कि विद्यार्थियों के हितों को प्राथमिकता दी जाएगी। विद्यार्थियों का काम समय पर होगा। किसी भी विद्यार्थी को कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।

 

कुलपति ने सभी पदाधिकारियों को निदेशित किया कि वे दो दिनों के अंदर कुलसचिव कार्यालय में अपने-अपने विभाग की कार्य योजनाएं प्रस्तुत करें। कोई भी संचिका दो दिनों से अधिक पेंडिंग नहीं रहे।

 

बैठक के पूर्व कुलपति ने सभी पदाधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। सभी पदाधिकारियों ने कुलपति का गर्मजोशी से स्वागत किया और आशा व्यक्त किया कि इनके कार्यकाल में विश्वविद्यालय के सर्वांगीण विकास का मार्ग प्रशस्त होगा।

इसमें अवसर पर पर डीएसडब्ल्यू डॉ. नवीन कुमार, कुलानुशासक डॉ. बी. एन. विवेक, सीसीडीसी डॉ. इम्तियाज अंजुम, आईक्यूएसी निदेशक डॉ. नरेश कुमार, पीडीबी निदेशक डॉ. एम. आई. रहमान, उपकुलसचिव (स्थापना) डॉ. सुधांशु शेखर, डॉ. मो. अबुल फजल, डॉ. शंकर कुमार मिश्र, डॉ. मोहित गुप्ता, शंभू नारायण यादव, डॉ. उपेन्द्र प्रसाद यादव, शशिभूषण, डॉ. दीनानाथ मेहता, डॉ. भूपेन्द्र प्रसाद सिंह, डॉ. गोपाल प्रसाद सिंह, डॉ. मनोज कुमार झा, डॉ. अरूण कुमार झा, कुलपति के निजी सहायक शंभू नारायण यादव आदि उपस्थित थे।