Search
Close this search box.

BNMU पूर्व गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने बीएनएमयू की टीम पटना रवाना

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

*प्री गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेंगे बीएनएमयू के चौदह स्वयंसेवक पटना रवाना*

बीएनएमयू, मधेपुरा के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) स्वयंसेवकों को गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने हेतु बीएनएमयू के चौदह स्वयंसेवक-स्वयंसेविका पटना रवाना हो गए हैं। सभी स्वयंसेवक-स्वयंसेविका प्रक्रिया मगध महिला कालेज, पटना में शुक्रवार को प्रातः 08.30 बजे से आयोजित राज्यस्तरीय चयन प्रक्रिया में शामिल होंगे है। सभी स्वयंसेवक-स्वयंसेविकाओं को कुलपति प्रो. बी. एस. झा ने शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि बीएनएमयू का बेहतर प्रदर्शन होगा। शुभकामनाएं देने वालों में डीएसडब्ल्यू डॉ. अशोक कुमार सिंह एवं कुलसचिव प्रो. अशोक कुमार ठाकुर सहित अन्य पदाधिकारियों के नाम भी शामिल हैं।

राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि बुधवार को विश्वविद्यालय स्तर पर आठ महिला स्वयंसेविका एवं छः पुरूष स्वयंसेवक का चयन किया गया है। एच. एस. कॉलेज, उदाकिशुनगंज के कार्यक्रम पदाधिकारी मो. सरवर मेंहदी को बीएनएमयू का टीम लीडर बनाया गया है।

उन्होंने बताया कि चयनित स्वयंसेविकाओं में प्रिया राज (टीपी कॉलेज मधेपुरा), अनमोल कुमारी (यूभीके कॉलेज, कडामा), नीपु कुमारी (बीएनएमबी कॉलेज मधेपुरा), अर्चना कुमारी (केपी कॉलेज, मुरलीगंज), अनिषा कुमारी (यूभीके कॉलेज, कडा़मा), आकांक्षा (बीएनएमयू नॉर्थ कैंपस), शिल्पी ज्योति एवं चुनचुन कुमारी (दोनों एएलवाई कॉलेज, त्रिवेणीगंज) के नाम शामिल हैं। चयनित स्वयंसेवकों में पीयूष आचार्य (यूवीके कॉलेज, कड़ामा), अब्दुल रहमान (इवनिंग कॉलेज, सहरसा), नरेश कुमार एवं आदित्य रमण (दोनों टीपी कॉलेज, मधेपुरा), अंशु झा आचार्य (यूवीके कॉलेज, कड़ामा) तथा कर्ण सिंह (एमएलटी कॉलेज, सहरसा) के नाम शामिल हैं।

*नवंबर में ग्वालियर में होगा सेंट्रल जोन का शिविर*

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को राज्य स्तर पर आयोजित चयन प्रक्रिया में सफल स्वयंसेवक को पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर (सेंट्रल जोन) में भाग लेने का अवसर मिलेगा। यह शिविर नवंबर के प्रथम सप्ताह में ग्वालियर में आयोजित होगा। सेंट्रल जोन में चयनोपरांत स्वयंसेवक को 26 जनवरी, 2026 को नई दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड में भाग ले सकेंगे।
Piyush Acharya
College= u v k college karama..


Abadur Rahaman

Aditya Raman, TP College, Madhepura.

Anshu Jha
College -U.V.K college karama

PRIYA RAJ
T P COLLEGE, MADHEPURA


ANMOL KUMARI
COLLEGE NAME- U.V.K. COLLEGE KARAMA

Akanksha
North Campus Zoology department, BNMU

Archana Kumari, K. P. College murliganj Madhepura

Nippu Kumari, BNMV College, Madhepura


Naresh kumar
T.P College Madhepura


Sagar Kumar
Bnmv college Madhepura

READ MORE

[the_ad id="32069"]

READ MORE