BNMU निबंध  प्रतियोगिता आयोजित

निबंध  प्रतियोगिता आयोजित

ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में विकसित भारत अभियान के अंतर्गत बुधवार (24 जनवरी) को विकसित भारत @2047 : युवाओं की भूमिका पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इनमें सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले तीन प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा और इसमें भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र दिया जाएगा।

 

कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए उप समाहर्ता अरूण कुमार सिंह ने कहा कि भारत को विकसित बनाने और दुनिया में विश्वगुरु के रूप में स्थापित करने की जिम्मेदारी युवाओं की है।

 

मुख्य अतिथि जिला कल्याण पदाधिकारी रामकृपाल प्रसाद ने युवाओं से अपील की कि वे भारत सरकार एवं बिहार सरकार की विभिन्न योजनाओं का समुचित लाभ उठाएं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ. कैलाश प्रसाद यादव, अतिथियों का स्वागत स्नातकोत्तर गणित विभागाध्यक्ष ले. गुड्डू कुमार, संचालन दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर और धन्यवाद ज्ञापन स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. शंकर कुमार मिश्र ने किया।