*शोक सभा बुधवार को*
भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के पूर्व डीएसडब्ल्यू एवं सीसीडीसी और ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं रसायनशास्त्र विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. योगेन्द्र प्रसाद यादव के निधन से पूरा विश्वविद्यालय परिवार मर्माहत है। जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि दिवंगत डॉ. योगेन्द्र के सम्मान में 18 मई, 2022 (बुधवार) को अ. 03 : 30 बजे से कुलपति कार्यालय परिसर में शोक सभा का आयोजन किया गया है। कुलपति डॉ. आर. के. पी. रमण के निदेशानुसार प्रभारी कुलसचिव डॉ. गजेन्द्र कुमार ने सभी पदाधिकारियों, विभागाध्यक्षों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों को इस शोक सभा में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।