Saturday, July 27bnmusamvad@gmail.com, 9934629245

BNMU भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, लालूनगर, मधेपुरा के तीसरे कुलपति प्रो. (डॉ.) राम बदन यादव की आत्मा की शांति हेतु गुरुवार को अपराह्न 3 बजे से कुलपति प्रो. बी. एस. झा की अध्यक्षता में कुलपति कार्यालय के सामने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

श्रद्धांजलि सभा का आयोजन                           

भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, लालूनगर, मधेपुरा के तीसरे कुलपति प्रो. (डॉ.) राम बदन यादव की आत्मा की शांति हेतु गुरुवार को अपराह्न 3 बजे से कुलपति प्रो. बी. एस. झा की अध्यक्षता में कुलपति कार्यालय के सामने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुलसचिव प्रो. मिहिर कुमार ठाकुर ने विश्वविद्यालय की ओर से एक शोक-संदेश पढ़ा।‌

उन्होंने कहा कि प्रो. रामबदन यादव के निधन से हमने एक विद्वान प्राध्यापक, कर्मठ प्रशासक एवं एक सहृदय अभिभावक खो दिया है। यह न केवल हमारे विश्वविद्यालय के लिए, वरन् संपूर्ण प्रदेश एवं राष्ट्र को एक अपूर्णीय क्षति हुई है। वे आज सशरीर हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके विचार एवं कार्य हमें हमेशा प्रेरणा देते रहेंगे।

उन्होंने बताया कि प्रो. रामबदन को रसायनशास्त्र के विद्यार्थी और अध्यापक के रूप में काफी प्रसिद्धि मिली। उनकी गिनती रसायनशास्त्र विभाग, ललित नारायण मिथिला, विश्वविद्यालय, दरभंगा के प्रमुख स्तंभों में होती है। वे ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष एवं विज्ञान संकायाध्यक्ष रहे।

मालूम हो कि बीएनएमयू की स्थापना 10 जनवरी, 1992 को हुई। यहां रमेंद्र कुमार यादव ‘रवि’ ने 15 जनवरी, 1992 से 15 जून, 1993 तक प्रथम (संस्थापक) कुलपति के रूप में कार्य किया। तदुपरांत मलय कुमार चटर्जी 16 जून, 1992 से 17 अक्टूबर, 1992 तक दूसरे कुलपति (प्रभार) रहे। इनके बाद डॉ. रामबदन यादव बीएनएमयू के तीसरे कुलपति बने। इनका कार्यकाल 17 अक्टूबर, 1992 से 15 दिसंबर, 1994 तक रहा।

कार्यक्रम के अंत में सबों ने दो मिनट का मौन रखकर प्रो. सिन्हा की आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की और कार्यक्रम के उपरांत उनके सम्मान में सभी कार्यालयों में अवकाश रहा। उपकुलसचिव (स्थापना) डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि प्रो. यादव के सुपुत्र को डाक से विश्वविद्यालय का शोक-संदेश भेजा जाएगा।

‌इस अवसर पर डीएसडब्ल्यू प्रो. नवीन कुमार, सामाजिक विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो. अशोक कुमार, विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो. अरूण कुमार यादव, वाणिज्य संकायाध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार, कुलानुशासक डॉ. बी. एन. विवेका, सीसीडीसी डॉ. इम्तियाज अंजूम, विकास पदाधिकारी डॉ. ललन प्रसाद अद्री, परीक्षा नियंत्रक शशिभूषण, प्रो. उषा सिन्हा, डॉ. राणा सुनील सिंह, डॉ. गोपाल प्रसाद सिंह, प्रो. सी. पी. सिंह, डॉ. शंकर कुमार मिश्र, डॉ. संजय कुमार परमार, रंजन यादव, मनीष कुमार, सौरभ कुमार, अरमान अली, राहुल पासवान, सौरभ कुमार चौहान सहित कई शिक्षक, शोधार्थी, विद्यार्थी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।