भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, लालू नगर ,मधेपुरा के कुलसचिव के ज्ञापांक 478 दिनांक 15 /5/ 2024 के अनुसार उप कुलसचिव (स्थापना) के पद पर डॉ शंकर कुमार मिश्रा को नियुक्त किया गया है ! डॉक्टर शंकर कुमार मिश्रा 2017 बैच के बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा चयनित होकर मनोविज्ञान विषय में भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में योगदान किए थे lइनको स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभाग का सहायक प्राध्यापक बनाया गया था lटी पी कॉलेज मधेपुरा के मनोविज्ञान विभाग के अध्यक्ष की जिम्मेवारी 12 जनवरी 2022 को दी गई थीl संप्रति टीपी कॉलेज मधेपुरा के मनोविज्ञान विभाग में छात्र-छात्राओं के बीच पठन-पाठन को अत्यधिक बढ़ावा दियाl 27 जनवरी 2024 को परिसंपदा पदाधिकारी के रूप में नियुक्त की गईl परिसंपदा पदाधिकारी के रूप में इन्होंने विश्वविद्यालय की व्यवस्था को बदलने में कारगर साबित हुएl विश्वविद्यालय में उनकी छवि कार्य को त्वरित गति से निष्पादित करने के रूप में अपने आप को स्थापित कर पाएl 15 /5/24 को उप कुलसचिव (स्थापना) के रूप में इनकी नियुक्ति की गई है!
उदयनाचार्य विद्याकर कवि महाविद्यालय करमा आलमनगर से मनोविज्ञान विषय के व्याख्याता के रूप में शिक्षण कार्य शुरू किए थे l कोशी कॉलेज खगड़िया में अतिथि शिक्षक के रूप में भी सफलता पूर्वक कार्य किया lतीन पुस्तकों के लेखक के रूप में जाने जाते हैं तथा राष्ट्रीय जनरल में कई आलेख प्रकाशित हुआ है lविश्वविद्यालय में कई कार्यो को सफलता पूर्वक निभाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रहती हैl राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत कार्यक्रम को संचालित करना तथा खेल एवं सांस्कृतिक विभाग को आगे बढ़ाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही हैl
इनके योगदान के समय कुलसचिव कार्यालय में ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय के प्रधानाचार्य ,प्रोफेसर डॉक्टर कैलाश प्रसाद यादव, मनोविज्ञान विभाग के डॉक्टर आनंद कुमार सिंह ,बी एस एस कॉलेज सुपौल के प्रधानाचार्य प्रोफेसर डॉक्टर संजीव कुमार ,जंतु विभाग के प्रोफेसर डॉक्टर नरेंद्र श्रीवास्तव ,हिंदी विभाग की प्रोफेसर डॉक्टर उषा सिन्हा ,अनूप लाल यादव महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रोफेसर जयदेव प्रसाद यादव, मनोहर लाल टेकरीवाल महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रोफेसर डॉक्टर पवन कुमार, सहित कई पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे
Author: Bnmu Samvad
Dr. Sudhanshu Shekhar, Bhupendra Narayan Mandal University, Laloonagar, Madhepura-852113 (Bihar), India